कोरोना (Coronavirus)को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. आज यानी 11 फरवरी को देश में कोरोना के 60 हजार से कम मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 58,077 नए मामले सामने आए और 657 लोगों की मौत हो गई, जबकि कल यानी 10 फरवरी 2022 को 67,084 मामले सामने आए थे.
3.89 फीसदी दैनिक पॉजिटिविटी रेट
दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो वो 3.89 फीसदी पर पहुंच गई है. 1,50,407 मरीजों की रिकवरी हुईं और 657 लोगों की कोरोना से मौत हुई. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,25,36,137 हो गई है. एक्टिव मामले 6,97,802 हैं. अब तक 4,13,31,158 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,07,177 हो गया है.
राज्यों की स्थिति में भी सुधार
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 233,747 एक्टिव केस हैं, तमिलनाडु में 66,992, महाराष्ट्र में 74,108, कर्नाटक में 52,047, आंध्र प्रदेश में 40,884 और मध्य प्रदेश में 29,565 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 171.8 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं.
दिल्ली में भी काबू में हुआ कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi)में भी अब कोरोना काबू में आ गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1104 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की जान गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में ये गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 78088 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: