दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. तापमान रोज 40 डिग्री को पार कर रहा है और लू चल रही है. चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
गर्मी की ये लहरें कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक बनी रहेंगी. हालांकि शुक्रवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत में धूल भरी आंधी आने की संभावना है लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
धूल भरी आंधी और बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मई के पहले हफ्ते में बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार चल रही लू से 4 मई तक राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम यूपी में 4 से 7 मई के बीच धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव ज्यादातर दोपहर और शाम के दौरान होगी.
लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
बता दें कि 65 दिनों के बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 2 से 5 मई के बीच बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में आज पड़ी रिकॉर्डतोड़ गर्मी
आज दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी. आज का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सीजन का सबसे गर्म दिन था. इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. बता दें कि 1941 में 45.6 डिग्री तामपान दर्ज किया गया था जो अभी तक का हाईएस्ट है. अगर बात दिल्ली से सटे गुरुग्राम की करें तो अप्रैल के महीने में 1979 के बाद आज गुरुग्राम सबसे गर्म रहा. आज का तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है.
देश के इन हिस्सों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि कल देश के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया था. इसे देखते हुए हमने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है. बता दें कि ऑरेंज अलर्ट जारी होने का मतलब है कि आप खराब मौसम से निपटने के लिए तैयार हो जाएं.