
मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के युवाओं को पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के लिए ट्रेनिंग देने की योजना शुरू रही है. इस योजना का नाम 'पार्थ (PARTH) रखा गया है. PARTH- Police Army Recruitment Training & Hunar यानी पार्थ योजना, जिसकी शुरुआत सीएम मोहन यादव 8 जनवरी 2025 को करेंगे.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 8 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस दौरान युवाओं को फिज़िकल और लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. खेल विभाग की संभाग स्तरीय अधोसंरचना में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा.
फ़िलहाल कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस योजना के साथ जुड़कर भविष्य बना सकें. सरकार जल्द ही युवा पोर्टल बनाने जा रही है जिसमें इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव चल रहा है और बुधवार को इसके समापन के लिए राज्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री खेल विभाग की PARTH योजना लॉन्च की जाएगी. पार्थ योजना के साथ MPYP (मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान) का भी शुभारंभ होगा. ये प्रयास प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 से जोड़ने के लिए किए जा रहे हैं.
(रवीश कुमार की रिपोर्ट)