scorecardresearch

Maha Kumbh Railway Preparation: महाकुंभ में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए बनाए जा रहे हैं खास कोच, इनमें मिलेगी सभी जानकारी

प्रयागराज में शुरू होने वाले कुम्भ मेले को लेकर झांसी रेलवे भी तैयारियों में लगा हुआ है. कुम्भ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले 100 कोचों झांसी में तैयार किया जा रहा है.

Representational Image Representational Image

महाकुम्भ 2025 के अवसर पर जाने वाले लाखों श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंचे, इसके लिए झांसी रेलवे प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. कुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई स्पेशन ट्रेने चलाई जा रही है. जिसके लिए झांसी नवीनीकरण रेल कोच कारखाने में 100 कोचों को तैयार किया जा रहा है. 

कुंभ से संबंधित पोस्टर भी इन कोचों में लगाए जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फायर इंस्ट्रूमेंट भी लगाए गए है. कोचों को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है जैसे वह कुम्भ मेले में चल रहे हैं. इसके अलावा कोचों में शाही स्नान की तारीखों की लिस्ट भी लगाई गई है. 

40 कोच हो चुके हैं तैयार 

झांसी के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि झांसी सीएमएलआर में 100 कोच तैयार किए जा रहे हैं. जो स्पेशन कुम्भ ट्रेनें चलेगीं, उनमें उन कोचों का उपयोग किया जा रहा है. कुम्भ का एहसास दिलाने के लिए उन पर कंभ से सम्बधित पोस्टर लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिससे लोगों को कुम्भ की दिव्यता और भव्यता महसूस हो. 

अभी तक 40 कोचों को तैयार किया जा चुका है. 60 और कोच अभी तैयार हो रहे हैं. कुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे स्टेशन पर लगने वाले पोस्टर और बैनरों के बारे में उन्हें अभी जानकारी नहीं है. अगर उन्हें मिलेंगे तो जरूर प्रचार प्रसार किया जायेगा. कोचों में क्यूआर कोड भी लगाया गया है जिससे कुम्भ के बारे में जानकारी हो सके.