scorecardresearch

महाराष्ट्र में महिला यात्रियों को बस टिकट में मिलेगी 50% प्रतिशत की छूट...रोजाना 50 लाख यात्री करते हैं सफर

महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है आज से महिला सम्मान योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी प्रकार की एलएस बसों के टिकट मूल्य में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

Mumbai bus service Mumbai bus service

महिला यात्रियों को 17 मार्च से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) द्वारा चलाई जाने वाली सभी प्रकार की बसों के टिकट पर 50 प्रतिशत रियायत मिलेगी. राज्य के स्वामित्व वाले ट्रांसपोर्टर ने इस बात की घोषणा की है. एमएसआरटीसी द्वारा शुक्रवार सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला सम्मान योजना के तहत लाभ बढ़ाया जाएगा और राज्य सरकार निगम को रियायत राशि की प्रतिपूर्ति करेगी.

9 मार्च को 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास वित्त विभाग भी है ने सार्वजनिक परिवहन निकाय की बसों में सभी महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की थी.

रोजाना 50 लाख यात्री करते हैं सफर
MSRTC के पास प्रतिदिन 15,000 से अधिक बसों और 50 लाख से अधिक यात्रियों को फेरी लगाने का बेड़ा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब यह विभिन्न सामाजिक समूहों को टिकटों पर 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत रियायत देता है. MSRTC के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्धारित करना मुश्किल होगा कि इस योजना से कितनी महिलाओं को लाभ होगा क्योंकि वे पहले लिंग से जुड़े टिकट जारी नहीं कर रही थीं. उन्होंने कहा कि एमएसआरटीसी को उम्मीद है कि महिला यात्रियों की आबादी उसके कुल बस उपयोगकर्ताओं के 35-40 प्रतिशत के दायरे में होगी.

बुजुर्गों को भी मिली थी छूट
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, महाराष्ट्र सरकार ने 75 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को 100 प्रतिशत रियायत और 65 से 74 वर्ष की आयु के यात्रियों को सभी प्रकार की MSRTC बसों में 50 प्रतिशत रियायत की घोषणा की थी.