scorecardresearch

Maharashtra Politics: मॉडल विधायक से लेकर चुनाव जीतने की भविष्यवाणी तक... महाराष्ट्र के पूर्व सीएम Devendra Fadnavis की 3 कहानियां

साल 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे. चुनाव प्रचार के लिए नागपुर गए थे. उस दौरान गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस एयरपोर्ट पर उनके साथ थे. नरेंद्र मोदी ने पूछा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? इसपर गोपीनाथ मुंडे ने 12-15 सीट और गडकरी ने 17-18 सीटें मिलने की उम्मीद जताई. लेकिन फडणवीस ने कहा कि एनडीए को 40 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. सभी लोग हैरान रह गए. लेकिन जब नतीजे आए तो फडणवीस की भविष्यवाणी सच साबित हुई.

Devendra Fadnavis (Photo/PTI) Devendra Fadnavis (Photo/PTI)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इतनी बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. शिवसेना के लीडर एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि उनको बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे आ रहा है. हालांकि बीजेपी की तरफ अब तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है.

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे हैं. उनकी संगठन पर पकड़ काफी मजबूत है. उनको गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव भी है. दूसरे दलों में भी उनकी स्वीकार्यता है. महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व सीएम और बडे़ लीडर देवेंद्र फडणवीस के कुछ ऐसे किस्से बताते हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.

सच हुई थी फडणवीस की भविष्यवाणी-
देवेंद्र फडणवीस को लेकर एक टीवी शो में एक गेस्ट ने ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि कैसे देवेंद्र फडणवीस पर पीएम नरेंद्र मोदी का भरोसा बना? ये वाक्या साल 2014 लोकसभा चुनाव का है. उस समय नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे. उस समय नरेंद्र मोदी नागपुर में नितिन गडकरी के लिए रैली करने गए थे. एयरपोर्ट में गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस थे. उस समय नरेंद्र मोदी ने इन नेताओं से पूछा कि महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? इसपर गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि 12-15 सीटें जीत सकते हैं. जबकि गडकरी ने बताया कि 17-18 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. जबकि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 40 से ज्यादा सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी. इसपर मुंडे और गडकरी आश्चर्य से फडणवीस को देखने लगे. जब नतीजे आए तो देवेंद्र फडणवीस की भविष्यवाणी सच साबित हुई.

सम्बंधित ख़बरें

कपड़े की दुकान के लिए की मॉडलिंग-
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मॉडलिंग भी की है. साल 2006 में जब वो विधायक थे, तब उन्होंने नागपुर में कपड़े की दुकान के लिए मॉडलिंग की थी. नागपुर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे, जिसपर फडणवीस की तस्वीर छपी थी. उस समय बीजेपी का नेतृत्व अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के हाथों में थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब फडणवीस की मॉडलिंग की खबर अटल बिहारी वाजपेयी तक पहुंची तो उन्होंने देवेंद्र को दिल्ली बुलाया. जब देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे तो वाजपेयी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आइए, आइए मॉडल जी. रिपोर्ट के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी देवेंद्र फडणवीस के काफी खुश थे.

देवेंद्र-अमृता की प्रेम कहानी-
देवेंद्र फडणवीस बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के बहुत बड़े फैन थे. इसी वजह से उनको अमृता फडणवीस से प्यार हुआ. इसका खुलासा फडणवीस ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि उनको अमृता बिल्कुल काजोल जैसी लगी थीं. 

उनका नाम अमृता रनाडे था. लेकिन शादी के बाद सरनेम बदल गया. दोनों की पहली मुलाकात देवेंद्र के एक कॉमन दोस्त के घर पर हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली.

अमृता पेशे से बैंकर हैं. इसके अलावा वो सिंगर और डांसर भी हैं. शादी के बाद भी उन्होंने बैंकिंग करियर और सिंगिंग को जारी रखा.

ये भी पढ़ें: