मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बने. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.
तीसरी बार सीएम बने फडणवीस-
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को पद और गोनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. एनसीपी चीफ अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री बने.
समारोह में जुटे बीजेपी के दिग्गज-
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम दिग्गज लीडर शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहे. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, सचिव शिव प्रकाश शामिल हुए. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी समारोह में मौजूद रहे.
समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री-
समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे. इसके अलावा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सहाय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी समारोह में मौजूद रहे.
इसके अलावा समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
समारोह में शामिल हुईं ये दिग्गज हस्तियां-
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुईं. सलमान खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसे स्टार शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ समारोह में पहुंचे. मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: