दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले महिलाओं को खुशखबरी दी है. आधी आबादी को हर महीने एक हजार रुपए देने के ऐलान किया है.
दरअसल, गुरुवार को महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. 'आप' के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी ऐलान किया है कि चुनाव जीतने के बाद वह इस रकम को बढ़ाकर 2100 रुपए कर देंगे. आइए जानते हैं इस योजना का कौन सी महिलाएं और कैसे लाभ उठा सकती हैं और केजरीवाल की पार्टी के इससे क्या फायदा मिलेगा?
किसे मिलेगा महिला सम्मान योजना का लाभ
1. महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
2. महिला की सालाना आय 2.50 लाख रुपए तक या उससे कम होनी चाहिए.
3. महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
4. महिला के नाम पर चार पहिया वाहन नहीं होने चाहिए.
5. योजना के लिए योग्य वे महिलाएं होंगी, जो अभी सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं. सरकारी कर्मचारी नहीं है. इनकम टैक्स नहीं देती हैं.
6. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र महिला को एक फॉर्म भरना होगा.
7. इसमें सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा कि वह किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है, सरकारी कर्मचारी नहीं है और इनकम टैक्स पेयर नहीं है.
8. फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी.
9. दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, इसमें से करीब 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
10. इस योजना के लिए 13 दिसंबर 2024 से महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.
बोले केजरीवाल... मैं जादूगर हूं
इस साल दिल्ली बजट के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम महिला सम्मान योजना को गत अप्रैल में ही शुरू करने वाले थे लेकिन दुर्भाग्यवश गलत केस में मुझे जेल भेज दिया गया. जेल में मैं 6-7 महीने रहा और बाहर आने के बाद इस स्कीम को लागू करने में आतिशी के साथ लगा था. यह योजना आज लागू हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी (BJP) वाले कह रहे हैं कि इस योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे? ये तब भी कहते थे, जब हमने 2013 में बिजली फ्री करने की बात कही थी और हमने फ्री करके दिखाई.
केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं, मैं अकाउंट का जादूगर हूं. मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं. पैसे कहां से बचाने है और पैसे कहां पर खर्च करने हैं. तुम चिंता मत करो. मैंने अगर कह दिया तो कह दिया. मैंने कहा कि हजार रुपए हर महीने दूंगा तो हजार रुपए हर महीने आज से शुरू कर दिए हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रिजस्ट्रेशन करेंगे. उन्होंने महिलाओं से कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्ड संभाल कर रखना. चुनाव के बाद आपके खाते में 2100 रुपए आएंगे.
ऑटो चालकों के लिए 10 दिसंबर को कर चुके हैं ये ऐलान
1. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए चार ऐलान किए थे.
2. ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.
3. होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए देने का वादा किया है.
4. ऑटो चालकों को 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस देंगे, 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा.
5. ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा.
केजरीवाल का बड़ा दांव
दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. AAP प्रमुख केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव को अकेले दम पर जीतेगी. आप किसी भी पार्टी से दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन नहीं करेगी. आपको मालूम हो कि आम आदमी पार्टी वह हर हथकंडे अपना रही है, जिससे एक बार फिर वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो सके. राजनीतिक के जानकारों का कहना है कि चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना की घोषणा भी उसी हथकंडे का एक हिस्सा है. मध्य प्रदेश (MP), महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टियों ने इस तरह की योजना लाकर महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में किया है.
ऐसे में अब केजरीवाल को भी उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला सम्मान योजना से उनकी पार्टी को फायदा हो सकता है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने जब महिला सम्मान योजना लाने की घोषणा की थी, उस समय हर महीला के एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी. अब केजरीवाल ने अचानक इसे बढ़ाकर 2100 रुपए करने का ऐलान किया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में मात देने के लिए पहले ही उस राशि का ऐलान कर दिया है, जो बीजेपी करने जा रही थी. बीजेपी ने झारखंड समेत कुछ अन्य राज्यों में महिलाओं को 2100 रुपए देने का ऐलान किया था. बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिल्ली में भी 2100 रुपए के वादे की बात कही थी. इससे पहले ही केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपए देने की घोषणा कर दी है.
केजरीवाल ने पहली बार इस साल ली थी सीएम पद की शपथ
अरविंद केजरीवाल ने पहली बार 28 दिसंबर 2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से वापसी की थी. आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. केजरीवाल दूसरी बार 14 फरवरी 2015 को दिल्ली के सीएम बने थे. इसके बाद फरवरी 2020 में विधानसभा चुनाव कराया गया था. इस चुनाव में केजरीवाल की पार्टी आप ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. 8 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी थी. कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी. 16 फरवरी 2020 को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने थे.