scorecardresearch

ढाई लाख से भरा बैग दिल्ली मेट्रो में छोड़ चल दिया शख्स, और फिर...

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने गुरुवार को दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी के 2.50 लाख रुपये से भरे बैग को जमा कर लिया. सीआईएसएफ के सिपाही एम मुंडा ने शाम करीब 6.15 बजे एक्स-रे मशीन के आउटपुट रोलर पर लावारिस बैग पड़ा देखा. जिसके बाद ये पता चला कि ये बैग उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी 38 वर्षीय अमित कुमार खुराना का था.

दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो
हाइलाइट्स
  • रुपयों से भरा 2.5 लाख का बैग मेट्रो में भूल कर चला गया था शख्स

  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक व्यापारी का था बैग

मेट्रो हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता चला जा रहा है. राजधानी दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मेट्रो के बिना सफर करना काफी मुश्किल हो चुका है. हम अपने रोजमर्रा के जीवन में मेट्रो से ही सफर करते हैं. साथ ही मेट्रो से सामान ले जाना भी आसान हो चुका है. लेकिन सोच‍िए, क्या हो अगर आपका कोई जरूरी सामान मेट्रो में ही छूट जाए.

द‍िल्ली मेट्रो में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ को 2.50 लाख रुपये से भरा एक बैग मिला. जिसके बाद मेट्रो स्टेशन पर‍िसर में बैग को लेकर छानबीन शुरू हुई. छानबीन में पता चला क‍ि ये बैग उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी का है. 

क्या है पूरा मामला?
बीते दिन गुरुवार को दिल्ली के करोल बाग स्टेशन पर सीआईएसएफ के सिपाही एम मुंडा ने शाम करीब 6.15 बजे एक्स-रे मशीन के आउटपुट रोलर पर लावारिस बैग पड़ा देखा. जिसके बाद इस बात की छानबीन शुरू हो गई कि कहीं बैग में कोई खतरनाक सामान तो नहीं है. थोड़ी ही देर में ये साफ हो गया कि बैग में कोई खतरनाक सामान नहीं है. जब उस बैग को खोला गया तो पता चला क‍ि बैग में ढाई लाख रुपए कैश और दो बैंक पासबुक भी पड़ी थी. फिर बैग के साथ कैश और कीमती सामान स्टेशन नियंत्रक के पास जमा कर दिया गया. साथ ही आसपास के स्टेशनों में बैग मिलने की घोषणा कर दी गई. 

एक्स-रे मशीन से बैग लेना भूल गया था व्यापारी
कुछ समय बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी 38 वर्षीय अमित कुमार खुराना ने सुरक्षा जांच चौकी पर आकर बैग का दावा किया. दावेदार ने बताया कि वह 2.50 लाख रुपये से भरा अपना बैग लेना भूल गया, जिसे वो किसी व्यापारिक सौदे के कारण दिल्ली लेकर आया था. सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, "एक्स-रे स्क्रीनिंग के लिए बैग रखने के बाद, दावेदार उसे लेना भूल गया. उचित सत्यापन के बाद, 2.50 लाख रुपये की नकद राशि वाला बैग अमित कुमार खुराना को वापस कर दिया गया." जिसके बाद अमित ने सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया और बल के कर्मियों की सतर्कता और ईमानदारी की सराहना भी की.

मेट्रो में क्या है आपकी जिम्मेदारी
मेट्रो में सफर करते समय अगर आपका कोई सामान छूट जाता है, या खो जाता है, तो मेट्रो पर मौजूद पुलिस बल को तुरंत इस बात की जानकारी दें. मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह लगे कैमरे आपको आपके सामान दिलवाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा अगर मेट्रो में आपको कोई लावारिस सामान कहीं भी मिलता है तो फौरन उसे स्टेशन नियंत्रक के पास ले जाकर जमा करवा दें.