भारत साल 2022-23 के लिए जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. ऐसे में, साल 2023 में देश की राजधानी में जी-20 देशों के साथ की कार्यक्रम आयोजित होंगे और इस कारण राजधानी में लगातार विकास किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में सरकार अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है ताकि ग्लोबल लेवल पर भारत का दम-खम दिखे.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा है और इनके पूरे होते ही दिल्ली का लुक एकदम बदल जाएगा. दिल्ली में दो बड़े व्यावसायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर साल 2023 से कमर्शियल मेले और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
अगले साल में पूरा होगा द्वारका एक्सपो सेंटर का काम
द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की नींव केंद्र सरकार ने रखी थी और फिलहाल यहां निर्माण चल रहा है. यह सेंटर 89 हेक्टेयर में बन रहा है और यह ऐसा सेंटर होगा जहीं सभी सुविधाएं जैसे ऑडिटोरियम, पांच सितारा होटल आदि एक ही छत के नीचे होंगे. एयरपोर्ट, द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली मेट्रो और अर्बन एक्सटेंशन रोड को भी एक्सपो सेंटर से जोड़ा जा रहा है. अनुमान है कि अगले साल अप्रैल तक इस सेंटर का ज्यादातर हिस्सा ऑपरेशनल होगा.
मार्च तक तैयार होगा प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर
दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी पिछले 4 सालों से हो रहा है. एग्जीबिशन सेंटर तैयार है. ऑडिटोरियम व कन्वेंशन सेंटर का काम मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सरकार इसके निर्माण पर करीब सवा दो हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
यातायात की सुविधा को बेहतर करने पर जोर
सरकार दिल्ली में यातायात को लेकर भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है ताकि राजधानी में परिवहन की बेहतर सुविधा हो. खासकर कि दिल्ली एयरपोर्ट से आवागमन को आसान करने पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइनल रोड के बीच में टैक्सी-वे बनाया जा रहा है जो अगले साल तक शुरू होगा.
इसके अलावा, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी (डायल) ने टर्मिनल तीन पर चौथा रन-वे तैयार किया है. हालांकि, इस पर विमान के टेक ऑफ और लैंडिंग की परमिशन प्रशासन से नहीं मिली है. इसके खुलते ही एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से निजात मिलेगी.
टर्मिनल 1 पर मिलेंगी T-3 जैसी सुविधाएं
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक को भी अत्यधुनिक सुविधआओं से लेस किया जा रहा है. साल 2023 तक इस टर्मिनल पर भी यात्रियों को टी-3 जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी. इससे टर्मिनल-तीन पर मौजूद यात्रियों का बोझ भी कम होगा.
एयरपोर्ट के साथ-साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुननिर्माण होना है. यह काम साल 2023 में शुरू हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने की योजना है. इसके अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, बिजवासन, होलंबी कला, दिल्ली कैंट, सफदरजंग आदि रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा.