scorecardresearch

Indian Railway: धनबाद डिवीजन में मालगाड़ी डिरेलमेंट के बाद कई ट्रेनें प्रभावित, 13 ट्रेनों के रूट बदले..यहां चेक करें लिस्ट

Indian Railway: पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज दिनांक 26 अक्टूबर को सुबह 06.24 बजे कोयला से लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस कारण अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है.

तेरह ट्रेनों के रूट बदले गए तेरह ट्रेनों के रूट बदले गए
हाइलाइट्स
  • कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया

धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज दिनांक 26 अक्टूबर को सुबह 06.24 बजे कोयला से लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए.

इस कारण अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इसके तहत 13 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है.वहीं इस रूप से होकर गुजरने वाली  पांच ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है.

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

  1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते किया गया.

  2. 26 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते किया गया.

  3. दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते किया गया.

  4. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.

  5. दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.

  6. दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.

  7. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.

  8. दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते जाएगी. 

  9. दिनांक 25.10.2022 को  आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.

  10. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी.  

  11. दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते चलेगी.

  12. दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलेगी. 

  13. दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन  के रास्ते चलेगी.

(रिपोर्ट- उदय गुप्ता)