scorecardresearch

क्या एसी.. क्या स्लीपर..यात्रियों से खचाखच भरी प्रयागराज जा रही ट्रेनें, ​​​​​​​दिव्यांग बोगी पर भी श्रद्धालुओं ने जमाया कब्जा

माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए मिथिलांचल से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में उमड़ पड़ी. एसी 2 से लेकर स्लीपर जनरल कोच तक में लोग ठूस ठूस कर भरे पड़े थे. इतना ही नही दिव्यांगजनों के कोच पर भी लोगों ने कब्जा जमा रखा था. गेट बंद कर दिव्यांग को उसमें चढ़ने नहीं दिया गया.

ट्रेन में जबरदस्त भीड़ ट्रेन में जबरदस्त भीड़
हाइलाइट्स
  • यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी ट्रेन

  • ​​​​​​​दिव्यांग बोगी में भी श्रद्धालुओं ने जमाया कब्जा

महाकुंभ में स्नान करने की आस्था श्रद्धालुओं में ऐसी जगी है कि ट्रेनों में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी आस्था के जनसैलाब के आगे कम पड़ गई हैं. रेल प्रशासन की सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई. आरपीएफ की टीम चाह कर भी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करके चढ़ा पाने में नाकाम दिख है. इतना ही नहीं कुछ बोगियों पर पहले से कब्जा कर बैठे लोग पुलिस की मिन्नतें करने के बावजूद गेट खोलने को तैयार नही हैं.

श्रद्धालुओं की भीड़ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर टूट पड़ी
माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए मिथिलांचल से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में उमड़ पड़ी. एसी 2 से लेकर स्लीपर जनरल कोच तक में लोग ठूस ठूस कर भरे पड़े थे. इतना ही नही दिव्यांगजनों के कोच पर भी लोगों ने कब्जा जमा रखा था. गेट बंद कर दिव्यांग को उसमें चढ़ने नहीं दिया गया.

ट्रेन

क्या एसी.. क्या स्लीपर..यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी ट्रेन
महाकुंभ में स्नान करने का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयनगर से ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई समस्तीपुर पहुंची थी. कुंभ स्पेशल ट्रेन में नहीं चढ़ पाने वाले काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्वतंत्रता सेनानी में उमड़ पड़ी. क्या एसी.. क्या स्लीपर.. क्या जरनल.. सभी बोगियों में चढ़ने के लिए मारामारी कर रहे थे.

सम्बंधित ख़बरें

train

दिव्यांग बोगी में घुस गए श्रद्धालु
दिव्यांग बोगी पर चढ़कर श्रद्धालुओं ने अंदर से गेट द कर दिया. पुलिस काफी देर तक गेट खुलवाने के प्रयास करती रही लेकिन बोगी के अंदर बैठे यात्री कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करने के बाद गेट को खुलवाया गया और दिव्यांग को ट्रेन में चढ़ाया गया. एसी 2 में लोगों ने अपने कब्जे में कर लिया.. ऐसे में वो लोग स्टेशन पर ही रह गए जिनकी टिकट थी. यात्री एसी कोच स्लीपर और जरनल कोच के गेट और सीढ़ी पर बैठकर या लटकर सफर करते नजर आए. हालांकि रेलवे ने कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन ये श्रद्धालुओं के आगे कम पड़ रही है.