scorecardresearch

Matrimonial Scam Unveiled: कैसे अपने ही जाल में फंस गया 50 महिलाओं को चूना लगाने वाला यह रोमियो

सत्यजीत की गिरफ्तारी बताती है कि लोगों को बेहद सावधानी से किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन संबंध बनाने चाहिए. अब पुलिस ने सत्यजीत के कब्जे से नकदी, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक हथियार और अलग-अलग डॉक्यूमेंट सहित कई सामान जब्त किए हैं. उन्होंने उसके बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं. 

Matrimonial fraud (Representative Image) Matrimonial fraud (Representative Image)

हम आए दिन ठगी के मामले देखते रहते हैं. अब एक नया ठगी का मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने 50 महिलाओं को चूना लगाया. हालांकि, आखिर में वो खुद अपने ही जाल में फंस गया. 

ओडिशा के जाजपुर जिले के सत्यजीत मनगोबिंद सामल को गिरफ्तार किया किया है. 34 साल का सत्यजीत पिछले दो साल से कई महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. शुक्रवार को सत्यजीत की गिरफ्तारी हुई है. 

धोखे का पर्दाफाश
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच के बाद सत्यजीत मनगोबिंद सामल को भुवनेश्वर के एक पॉश इलाके से पकड़ा गया. यह सफलता एक विशेष अभियान की बदौलत मिली है. इसके लिए एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी खुद अंडरकवर हुई. उन्होंने सत्यजीत को पकड़ने के लिए उसका ही जाल बना और आखिरकार वह उसमें फंस गया. 

सम्बंधित ख़बरें

सत्यजीत की गिरफ्तारी कम से कम दो महिलाओं की शिकायतों के बाद हुई. सत्यजीत उन महिलाओं को शिकार बनता था, जो तलाकशुदा या इनसेक्योर थीं. 

धोखाधड़ी वाली योजना
पुलिस के मुताबिक, सत्यजीत खुद को पुलिस अधिकारी या इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताकर महिलाओं से जुड़ने के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइटों और ऐप्स का इस्तेमाल करता था. खुद को एक भरोसेमंद और आधिकारिक व्यक्ति के रूप में पेश करके, वे पहले पीड़ितों का विश्वास हासिल करता था. एक बार जब उसपर उन्हें भरोसा हो जाता था, तो वो अलग-अलग झूठे बहाने बनाकर उनसे पैसे लेता था और हेरफेर करता था. 

भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर संजीब पांडा ने बताया कि सत्यजीत ने कम से कम 50 महिलाओं के साथ फ्रॉड किया है, जिनमें ज्यादातर तलाकशुदा महिलाएं थीं. उसने कथित तौर पर चार महिलाओं के साथ शादी का कमिटमेंट किया, जिनमें वे दो महिलाएं भी शामिल थीं जिन्होंने आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना दी. इतना ही नहीं अगर कोई महिला सत्यजीत से अपने पैसे वापस मांगती तो वह उन्हें धमकी देता था और ब्लैकमेल करता था.

पकड़ने के लिए अंडरकवर ऑपरेशन 
सत्यजीत की गिरफ्तारी भुवनेश्वर पुलिस के चलाए गए अंडरकवर ऑपरेशन की मदद से की गई. एक सीनियर महिला अधिकारी ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर खुद का अकाउंट बनाया. उन्होंने कई महीनों तक सत्यजीत सामल के साथ बातचीत की. उन्होंने उसके साथ संबंध बनाए और मुलाकात तय करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए. इस मुलाकात के दौरान सत्यजीत सामल ने अपना पता बताया, जिससे पुलिस को उसे गिरफ्तार करने का मौका मिल गया. 

पुलिस ने सत्यजीत सामल के कब्जे से नकदी, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक हथियार और अलग-अलग डॉक्यूमेंट सहित कई सामान जब्त किए हैं. उन्होंने उसके बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं.