scorecardresearch

AAP's youngest candidate: बीजेपी के गढ़ रोहतासनगर में आप की सबसे छोटी उम्मीदवार ने मारी सेंध, जानिए कौन हैं शिवानी पांचाल

रोहतास नगर में आम आदमी पार्टी की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार शिवानी पांचाल ने जीत दर्ज की है. महज 24 साल की उम्र में उन्हें ये जीत मिली है. शिवानी ने बीजेपी की सुमनलता नागर को हराया है.

शिवानी पांचाल शिवानी पांचाल
हाइलाइट्स
  • स्वच्छता और महिला सुरक्षा है प्राथमिकता

  • केजरीवाल को मानती हैं प्रेरणा

एमसीडी चुनाव की तस्वीर साफ है और इस बार आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. कुछ उम्मीदवार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने सबका ध्यान खींचा, उन्हीं में से एक हैं रोहतास नगर से सबसे कम उम्र की उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की शिवानी पांचाल. रोहतास हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है, ऐसे में सबसे उम्र की उम्मीदवार का इस सीट से जीतना बड़ी बात है. 

कौन है शिवानी पांचाल?
24 साल की शिवानी डीटीयू से पीजी कर रही है. इसके अलावा वह यूपीएससी की तैयारी में भी लगी हुई हैं. शिवानी ने पूरा चुनाव शिक्षा के दम पर लड़ा है. उन्होंने बीजेपी की मौजूदा पार्षद सुमनलता नागर को हराया है. छह महीने पहले शिवानी के पिता की मौत हो गई थी. शिवानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.

Shivani Panchal Family

स्वच्छता और महिला सुरक्षा है प्राथमिकता
इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता और महिला सुरक्षा पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है. शिवानी ने कहा कि चुनाव लड़ते समय उन्हें अपनी जीत का पूरा यकीन था क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनावों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हर बार अपने काम से साबित किया है.

Shivani Panchal

केजरीवाल को मानती हैं प्रेरणा
वह कहती हैं कि इस यात्रा की प्रेरणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल का काम उन्हें लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने यह भी कहा कि एक लड़की होने के नाते वह मुख्य रूप से महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देंगी. अपनी इस जीत का श्रेय वे पूरे क्षेत्र की जनता, आम आदमी पार्टी के मुखिया और उनके परिवार को देती हैं.