उत्तर प्रदेश को अपनी नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाली है. इस ट्रेन की मदद से 4 घंटे से भी कम के समय में लखनऊ से गोरखपुर का सफर तय कर सकेंगे. ये मिनी ट्रेन लखनऊ को अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से जोड़ने वाली है. छोटे मार्गों पर लोग कम पैसों में सफर कर सकें इसके लिए ही मिनी वंदे भारत लॉन्च की गई है. मिनी वंदे भारत में 16 के बजाय आठ कोच ही शामिल हैं. एक मिनी-वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चेन्नई सेंट्रल और कोयंबटूर जंक्शन के बीच चलती है.
जल्द होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनी वंदे भारत ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है. इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, "हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, हालांकि, हमें अभी तक पीएमओ से सहमति नहीं मिली है." रूट, शेड्यूल और किराया अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड झंडी दिखाने के कुछ दिन पहले इसे मंजूरी दे देगा.
वर्तमान की बात करें, तो अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22411), जो रविवार और बुधवार को गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलती है, 270 किमी की यात्रा (गोंडा जंक्शन के माध्यम से) 4 घंटे 35 मिनट के सबसे कम समय में तय करती है, इसके बाद सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12557) है. और गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555), दोनों को दूरी तय करने में 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं.
110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस के चार घंटे से भी कम समय में 302 किमी (वाया अयोध्या जंक्शन) की दूरी तय करने की संभावना है. ट्रेन ट्रैक पर अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, हालांकि ट्रेन क्रूज की सीमा 160 किमी प्रति घंटे है. वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड और समय की पाबंदी बनाए रखना एक चुनौती होगी, क्योंकि एनईआर में गोरखपुर जंक्शन से मनकापुर जंक्शन तक डबल ट्रैक है. हालांकि, मनकापुर जंक्शन के बाद, यह अयोध्या के रास्ते बाराबंकी जंक्शन तक सिंगल ट्रैक है.