scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2024: 'भ्रष्टाचार मेरी पार्टी का कल्चर नहीं', मोदी-अडानी पर विपक्ष के आरोप और Rahul Gandhi पर क्या बोले गृह मंत्री Amit Shah?

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एजेंडा आज तक (Agenda Aaj Tak) के मंच पर पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने कई विषयों पर बात की. राहुल गांधी पर गृह मंत्री ने कहा- ऐसा व्यक्ति भारत के राजनैतिक इतिहास में पहली बार आया है.

Agenda Aaj Tak 2024 Amit Shah Agenda Aaj Tak 2024 Amit Shah
हाइलाइट्स
  • देश में वन नेशन वन इलेक्शन आएगा

  • राहुल गांधी का प्रेरणा स्रोत बाहर से है

एजेंडा आज तक (Agenda Aaj Tak) के मंच के आखिरी सेशन में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. अमित शाह ने कहा, हमारे लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण नहीं है. देश की सुरक्षा सबसे आगे है. एजेंडा आज तक के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने किन-किन विषयों पर बात की. आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत 
महाराष्ट्र में महायुति की जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जनता ने एक दम सही निर्णय लेकर राज्य को सुरक्षित हाथों में सौंपा है. मैं इसके लिए जनता का आभार प्रकट करता हूं. 

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की नाराजगी के सवाल पर अमित शाह ने कहा, शिंदे जी को नाराज होने का कोई कारण ही नहीं है. हमारा काफी ज्यादा सीट है. इस बार हम शुरू से ही कहकर चले थे कि मुख्यमंत्री कौन होगा? ये चुनाव के बाद ही तय होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

मोदी-अडानी पर बोले
आज तक के मंच पर गृह मंत्री मोदी-अडानी (Modi-Adani) पर विपक्ष के आरोपों पर भी बोले. मोदी-अडानी एक के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हर पार्टी का एक कल्चर होता है. भ्रष्टाचार मेरी पार्टी का कल्चर नहीं है.

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस अपने 10 साल को याद करो. सुषमा जी और अरुण जी बखियां उधेड़ देते थे. हम कोर्ट में जाते थे. सीबीआई जांच की मांग करते थे. गृह मंत्री ने कहा- हो हल्ला तो कर रहे हो. कोर्ट में क्यों नहीं जा रहे हो? पूरी तरह से एक्सपोज हो रहे हैं. आज तक किसी ने कोई भी सबूत मोदी सरकार को नहीं दिए.

राहुल विदेश से ले रहे प्रेरणा
गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष पर कहा- मुझे मालूम नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर बार विदेश से क्यों प्रेरणा ले रहे हैं? उनका प्रेरणा स्रोत ही बाहर है. 

गृह मंत्री ने कहा- मैंने देखा था कि पराजय से निराश नहीं होना चाहिए और विजय से अहंकारी नहीं होना चाहिए. ऐसा व्यक्ति मैं पहली बार राजनीति में देख रहा हूं जो पराजय से अहंकारी होता है. ऐसा व्यक्ति भारत के राजनैतिक इतिहास में पहली बार आया है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने 303 और 240 सीटों पर सरकार पर कहा- कोई फर्क नहीं है. उस वक्त भी हम कहते थे. वन नेशन वन इलेक्शन आएगा. आज भी हम कह रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन आएगा. तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि वक्फ का गैर-संवैधानिक कानून हम बदलेंगे. 2037 में सभी क्षेत्रों में भारत नंबर वन होगा.

2026 तक नक्सलवाद खत्म
गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर भी जवाब दिया. गृह मंत्री ने कहा, 31 मार्च 2026 से पहले हम भारत को नक्सलवाद से मुक्त करा देंगे, ये मेरा विश्वास है. सालों से ये समस्या नासूर की तरह भारत के बड़े भूभाग पर विकास पर रोककर रखी हुई थी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के एक साल के अंदर 70 फीसदी नक्सलवाद को खत्म कर दिया है. हमारे लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण नहीं है. हमारे लिए आदिवासियों की सुरक्षा और विकास महत्वपूर्ण है.