scorecardresearch

Sahakar Taxi: क्या है सहकार टैक्सी... Ola और Uber की तरह मोदी सरकार करेगी शुरू... ड्राइवरों को होगा सीधा फायदा... यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा

Taxi Service: गृह मंत्री अमित शाह ने सहकार टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य ड्राइवरों को अधिक लाभ पहुंचाना और यात्रियों को किफायती सेवा उपलब्ध कराना है. सहकार टैक्सी सेवा के अंतर्गत टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर ड्राइवरों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी. 

Symbolic Photo Symbolic Photo
हाइलाइट्स
  • गृह मंत्री अमित शाह सहकार टैक्सी सेवा की दी जानकारी

  • ड्राइवरों के इनकम में होगी बढ़ोतरी 

Cab Booking: यात्रिओं और भाड़ा पर वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी है. ओला (Ola) और उबर (Uber) की तरह केंद्र सरकार सहकार टैक्सी सेवा (Sahakar Taxi Service) शुरू करेगी. इससे यात्रियों को जहां आवागमन में सहूलियत होगी वहीं ड्राइवरों को भी सीधा फायदा होगा. आइए जानते हैं कैसे?

गृह मंत्री अमित शाह ने की घोषणा
गृह मंत्री अमित शाह ने सहकार टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य ड्राइवरों को अधिक लाभ पहुंचाना और यात्रियों को किफायती सेवा उपलब्ध कराना है. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के ध्येय पर काम कर रही है. यह केवल एक नारा नहीं है. इसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए सहकारिता मंत्रालय पिछले साढ़े तीन साल से काम कर रहा है. जल्द ही आने वाले महीनों में एक बड़ी सहकार टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी. 

चालकों को मिलेगा मुनाफा
सहकार टैक्सी सेवा के अंतर्गत टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर ड्राइवरों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी. यह सेवा बाइक, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी-कार चालकों के लिए उपलब्ध होगा. अमित शाह ने कहा कि इस सहकारी मॉडल में आय सीधे ड्राइवरों तक पहुंचेगी. इससे उनकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. निजी कंपनी में लाभ बड़े पैमाने पर व्यवसाय मालिकों को पहुंचता है. सहकार टैक्सी सेवा के तहत यात्रियों को काफी किफायती किराया पर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

कैसे काम करेगी सहकार टैक्सी सेवा
1. केंद्र सरकार सहकार टैक्सी सेवा को सहकारी मॉडल पर संचालित करेगी.
2. इसमें ड्राइवर ही मालिक होंगे.
3. सहकार टैक्सी सेवा पूरी तरह से सरकारी नियंत्रण में होगी और किसी प्राइवेट एग्रीगेटर पर निर्भर नहीं रहेगी. 
4. इसके लिए सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, जिससे ग्राहक आसानी से कैब बुक कर सकें. 
5. सहकार टैक्सी सेवा की सबसे बड़ी खासियत ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग होगी. 
6. सहकार टैक्सी सेवा में कोई भी छिपे हुए चार्ज नहीं होंगे और ग्राहक को सस्ती दरों पर सुविधाएं मिलेंगी.

ऐप के जरिए चालक सीधे जुड़ सकेंगे
सहकार टैक्सी सेवा शुरू में देश के प्रमुख शहरों में शुरू की जा सकती है. अन्य कैब सेवाओं की तरह चालक ऐप के जरिए खुद को रजिस्टर्ड कर सकेंगे और रोजगार प्राप्त कर पाएंगे. केंद्र सरकार के समर्थन के कारण ड्राइवर आसानी से इस सेवा से जुड़ेंगे. अन्य प्राइवेट सर्विस से किफायती होने के कारण यात्री भी सहकार टैक्सी सेवा का लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहेंगे.

ओला-उबर की नहीं चलेगी मनमानी 
सहकार टैक्सी सेवा शुरू होने के बाद ओला-उबर को कड़ी टक्कर मिलेगी. यात्रियों की शिकायतें दूर होंगी. अभी ओला और उबर की सर्विस काफी खराब है. कैब या बाइक करने में काफी समय लगता है. कई बार तो ड्राइवर बुकिंग कैंसल कर देते हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ओला और उबर के खिलाफ अलग-अलग किराया वसूलने की भी शिकायतें मिली थीं. ऐसी शिकायत मिल रही हैं कि कैब कंपनियां खासकर उबर और ओला आईफोन व एंड्रॉयड फोन का उपयोग करने वाले ग्राहकों से अलग-अलग किराया वसूल कर रही हैं.

इसके बाद केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया था. ओला ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं है. उसने कहा था कि समान सवारी के लिए उपयोगकर्ता के सेलफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं. अभी ओला और उबर जैसी कंपनियां ड्राइवरों से 20-30 प्रतिशत तक कमीशन वसूलती हैं. ड्राइवर कम कमीशन और अनुचित व्यवहार की शिकायतें करते आए हैं. सरकार टैक्सी सेवा से यह शिकायत दूर हो जाएगी.