scorecardresearch

Monsoon in Delhi: बस एक दिन का इंतजार और, दिल्ली में बुधवार से होगी जमकर बारिश

New Delhi Weather Forecast: दिल्ली में 29 जून से बारिश शुरू होगी. दिल्ली में मानसून के 30 जून तक पहुंचने की संभावना है. उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

delhi weather/PTI delhi weather/PTI
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में मानसून के 30 जून तक पहुंचने की संभावना है.

  • त्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

  • उत्तरप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश के पूरे आसार हैं.

दिल्ली के लोगों के लिए मानसून का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. दिल्ली के लोग सोमवार को भीषण गर्मी और उमस से परेशान रहे. सोमवार को सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को बादल गर्जने के साथ हल्के छींटे पड़ने की संभावना है. जबकि, बुधवार को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाएं चलने का अनुमान है. गुरुवार को हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली में दो दिन की देरी से मानसून

दिल्ली में इस बार मानसून लगभग दो दिन की देरी से आने की संभावना है. पहले मानसून आने का समय 27 जून था. मानसून की प्रगति मध्य और उत्तर भारत की ओर से तेजी से नहीं हो सकी. इससे दिल्ली में मानसून की दस्तक में देरी हुई है. अब मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मानसून 29 या 30 जून तक दस्तक देगा.

 

इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भीषण गर्मी और उमस से उकताए लोगों को दिन में बारिश ने राहत दी. भले ही लखनऊ में बारिश अधिक नहीं हुई लेकिन गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई. उत्तरप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश के पूरे आसार हैं. तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कहीं कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाम, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है.

बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका

अगले 5 दिनों में उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 28 से 30 जून के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश की संभावना है. बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है.