scorecardresearch

8 सालों में दर्ज हुए 1.59 लाख से ज्यादा RTI ऑनलाइन आवेदन, केवल 7 प्रतिशत महिलाओं ने ही पूछे सवाल

पोर्टल - www.rtionline.gov.in - आरटीआई (RTI) आवेदनों को ऑनलाइन दाखिल करने की अनुमति देता है. यहां कोई भी आवेदन कर अपने सवाल कर सकता है. 

RTI RTI
हाइलाइट्स
  • 8 सालों में दर्ज हुए 1.59 लाख से ज्यादा RTI ऑनलाइन आवेदन

  • पुरुषों के मुकाबले शिकायत करने वाली महिलाओं की संख्या बेहद कम

कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) के आंकड़ों के अनुसार पिछले आठ सालों में सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दायर किए गए 1.59 लाख से अधिक आवेदनों में से 11,376 महिलाओं और शेष पुरुषों द्वारा दायर किए गए थे. मंत्रालय ने बताया कि 22 अप्रैल, 2013 से 12 नवंबर, 2021 के बीच अधिनियम के तहत कुल 1,59,107 आवेदन दायर किए गए. 

आवेदकों में से 11,376 (कुल संख्या के सात प्रतिशत से थोड़ा अधिक) महिलाएं और 1,47,731 पुरुष थे. कमोडोर (सेवानिवृत्त) लोकेश के बत्रा ने एक समर्पित वेबसाइट के माध्यम से दायर आरटीआई आवेदनों की कुल संख्या पर कार्मिक मंत्रालय से लिंग-वार विवरण मांगा था. 

जानें कैसे करते हैं आवेदन

पोर्टल - www.rtionline.gov.in - आरटीआई आवेदनों को ऑनलाइन दाखिल करने की अनुमति देता है. वेबसाइट के माध्यम से आरटीआई प्रश्न उठाते समय आवेदकों के लिए अपने लिंग - पुरुष, महिला और तीसरे लिंग का उल्लेख करने का ऑपशन होता है. यहां कोई भी आवेदन कर अपने सवाल कर सकता है. 

मंत्रालय ने बताया कि 2021 (12 नवंबर तक) में 15,986 आवेदन (महिलाओं द्वारा 1,507 और पुरुषों द्वारा 14,479), 2020 में 20,792 (महिलाओं द्वारा 1,968 और पुरुषों द्वारा 18,824) और 20,762 (1,612 महिलाओं द्वारा) दायर किए गए थे. 

2018 में कुल 19,709 आरटीआई प्रश्न (1,433 महिलाएं और 18,276 पुरुष) उठाए गए. वहीं, 2017 में 18,869 (1,219 महिलाएं और 17,650 पुरुष), 2016 में 17,800 (885 महिलाएं और 16,915 पुरुष), 16,210 (981 महिलाएं और 15,229 पुरुष) 2015 में और 2014 में 16,626 (1,049 महिलाएं और 15,577 पुरुष). 

महिलाओं को RTI को लेकर जागरूक करने की जरुरत

2013 में (22 अप्रैल से - पोर्टल के लॉन्च की तारीख से) 12,353 आरटीआई आवेदन दायर किए गए थे.  इस दौरान आवेदकों में 722 महिलाएं और 11,631 पुरुष थे. बत्रा ने कहा, "आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं में उनके जानने के अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है."

ये भी पढ़ें: