बिहार के भोजपुर में शनिवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में पाकिस्तान के एक पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ कर भारत में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. देश के 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में जिस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में एक साथ 78 हजार से भी ज्यादा तिरंगे के साथ लहराए गए, जो कि एक नया विश्व रिकॉर्ड है.
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही टारगेट तय कर लिया गया था कि 75000 तिरंगे लहराए जाएंगे. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जब भोजपुर के जगदीशपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो उस दौरान तकरीबन 78000 से भी ज्यादा तिरंगे एक साथ लहराए गए. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पाकिस्तान में 57 हजार का बनाया गया था रिकॉर्ड
दरअसल, किसी एक कार्यक्रम में एक साथ सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज लहराने का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के नाम पर दर्ज था. वहां 2004 में एक कार्यक्रम में तकरीबन 57 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज लहराए गए थे.
गृह मंत्री ने दी वीर कुंवर सिंह को श्रद्धाजंलि
इस दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने वीर कुंवर सिंह को श्रद्धाजंलि भी दी. उन्होंने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा, “इतिहास ने बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया है. उनकी वीरता के अनुरूप उन्हें जगह नहीं दी गई. आज बिहार की जनता पलक पांवड़े बिछाकर उनका नाम एक बार फिर से अमर कर रही है. 58 साल से अनेक प्रकार की रैलियों में गया हूं, लेकिन आरा में राष्ट्रभक्ति का ये उफान देखकर नि:शब्द हूं. मैंने ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा.”
(रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट)