scorecardresearch

Most Expensive Car Number Plate: 4 करोड़ की कार के लिए 46 लाख की नंबर प्लेट! इस अरबपति ने सूबे में बनाया नया रिकॉर्ड

केरल के अरबपति वेणु गोपालकृष्णन ने 4 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंटे खरीदी. गोपालकृष्णन इस मॉडल की कार खरीदने वाले केरल के पहले शख्स है. उन्होंने इस गाड़ी की नंबर प्लेट के लिए 46 लाख रुपए खर्च किए. सूबे में नंबर प्लेट के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने का नया रिकॉर्ड बना है.

46 lakh rupees Number Plate 46 lakh rupees Number Plate

दुनिया में गाड़ियों को लेकर दीवानगी हमेशा से देखने को मिली है. लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. केरल के वेणु गोपालकृष्णन भी एक ऐसे ही शख्स है, जो अरबपति हैं. उन्होंने 4 करोड़ की अपनी गाड़ी के लिए 46 लाख रुपए का नंबर प्लेट खरीदा. उनके इस काम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

4 करोड़ की गाड़ी, 46 लाख का नंबर प्लेट-
केरल के टेक अरबपति वेणु गोपालकृष्णन ने 4 करोड़ रुपए की लैम्बॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंटे खरीदी. गोपालकृष्णन इस गाड़ी का नंबर खास रखना चाहते थे. इसके लिए वो कुछ भी रकम खर्च करने के लिए तैयार थे. उन्होंने इस गाड़ी के लिए वीआईपी लाइसेंस प्लेट 'KL 07 DG 0007' खरीदा. इसके लिए उनको 45.99 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. खास नंबर पाकर गोपालकृष्णन काफी खुश हैं.

केरल की सबसे महंगी नंबर प्लेट-
केरल में गाड़ी की नंबर प्लेट खरीदने के लिए इतनी बड़ी रकम आज तक किसी ने खर्च नहीं की है. ये रकम सूबे में कार रजिस्ट्रेशन नंबर पर खर्च की गई सबसे अधिक रकम है. गोपालकृष्णन ने एक रिकॉर्ड बनाया है. गोपालकृष्णन ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्होंने केरल में इस मॉडल की कार खरीदा है. 

केरल मोटर व्हीकल्स डिपार्टमें ने 7 अप्रैल को ऑनलाइन नीलामी की थी. इसमें गोपालकृष्णन ने 007 लाइसेंस प्लेट को जीता. इस नंबर प्लेट के लिए बोली 25 हजार रुपए से शुरू हुई थी और आखिर में रिकॉर्ड कीमत तक पहुंच गई.

सम्बंधित ख़बरें

0007 नंबर जेम्स बॉन्ड से जुड़ा माना जाता है और ये कार प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है.

कौन हैं वेणु गोपालकृष्णन-
वेणु गोपालकृष्णन आईटी कंपनी लिटमस7 सिस्टम्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ हैं. यह कंपनी कोच्चि में है. गोपालकृष्णन को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी हुराकान स्टेर्राटो के साथ बीएमडब्ल्यू एम1000 एक्सआर बाइक भी है. सोशल मीडिया पर गोपालकृष्णन के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: