scorecardresearch

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में खुली दुनिया की सबसे महंगी दुकान, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

मध्यप्रदेश के इंदौर में दुनिया की सबसे महंगी दुकान खुली है. आईडीए ने अक्टूबर 2022 में खजराना गणेश मंदिर में दुकानों को लेकर टेंडर जारी किया था. इसमें कई लोगों ने टेंडर भरे थे, लेकिन 70 वर्ग फीट की प्रसाद दुकान की बोली 1.72 करोड़ रुपए तय की गई है.

World most expensive shop World most expensive shop

भारत का सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कुछ नया करने में हमेशा आगे रहता है. इसी वजह से यह शहर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. लेकिन, इस बार इंदौर शहर में एक प्रसाद की दुकान को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. मिनी बॉम्बे के नाम से मशहूर इंदौर में जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इंदौर शहर में रियल एस्टेट को बड़ा कारोबार माना जाता है. बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं.

कितने की लगी बोली?
ऐसे में खजराना गणेश मंदिर परिसर में स्थापित प्रसाद की दुकान की नीलामी में एक दुकान की कीमत सुनकर बड़े-बड़े रियल एस्टेट कारोबारी भी हैरान हैं. प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में दुनिया की सबसे महंगी प्रसाद की दुकान खोली गई है. दरअसल आईडीए ने अक्टूबर 2022 में खजराना गणेश मंदिर में दुकानों को लेकर टेंडर जारी किया था. इसमें कई लोगों ने टेंडर भरे थे, लेकिन 70 वर्ग फीट की प्रसाद दुकान की बोली 1.72 करोड़ रुपए तय की गई है.

बनी दुनिया की सबसे महंगी दुकान
इसी के साथ यह प्रसाद की दुकान दुनिया की सबसे महंगी दुकान बन गई. दुकान के मालिक दीपक राठौड़ का कहना है कि यह दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. हम भगवान श्री गणेश का धन्यवाद करते हैं. आज जो कुछ भी है, सब उन्हीं की देन है और यह दुकान भी उन्हीं की देन है. उन्होंने कहा कि वह 25-30 साल से यहां प्रसाद की दुकान चला रहे हैं. यहां करीब 60 प्रसाद की दुकानें हैं.

लोग लेते हैं फोटो
इस दुकान का नाम भगवान खजराना गणेश को समर्पित करते हुए 'श्री अष्टविनायक' रखा है. राठौर ने अपनी दुकान पर लगाए एक बोर्ड पर लिखा है कि, यह दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. दुकान की शुरुआत के साथ ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसके साथ ही लोग दुनिया की सबसे महंगी दुकान के सामने खूब तस्वीरें भी लेते हैं.

दुकान के मालिक ने कहा कि मेरी मंशा है कि इस पैसे का इस्तेमाल भगवान गणेश मंदिर परिसर में किया जाए. हम भक्तों को कई तरह के लड्डू चढ़ाना चाहते हैं, जिनमें उड़द, मूंग के लड्डू और देसी घी से बने मोदक शामिल हैं. इस टेंडर में लगाई गई राशि को एक माह में भरने का समय व्यापारी ने दिया. यह राशि खजराना गणेश प्रबंधन समिति में जमा कराई जाएगी.