scorecardresearch

कुत्ते के जन्मदिन पर मालिक ने लगाया फ्लैक्स, बधाई देने वाले कुत्तों की भी लगवाई फोटो

मध्य प्रदेश के बैतूल में नान्चू अग्रवाल ने अपने कुत्ते के जन्मदिन के मौके पर एक होर्डिंग लगवाया है. लेकिन मजेदार बात सिर्फ यह नहीं है कि किसी कुत्ते के जन्मदिन के लिए होर्डिंग लगाया गया. बल्कि असल मजेदार बात है कि होर्डिंग में बर्थडे वाले कुत्ते के साथ अन्य और 10 कुत्तों की फोटो लगी है और इन सभी कुत्तों के नाम लोगों के बीच हंसी-मजाक की वजह बन गए हैं. 

कुत्ते के जन्मदिन पर लगवाया होर्डिंग कुत्ते के जन्मदिन पर लगवाया होर्डिंग
हाइलाइट्स
  • मालिक ने कुत्ते के जन्मदिन पर लगवाया होर्डिंग

  • बधाई देने वाले कुत्तों की भी छपी फोटो

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक कुत्ते के जन्मदिन के लिए लगा होर्डिंग चर्चा में है. इस होर्डिंग को लगवाया है नान्चू अग्रवाल ने. जिनके पास काफी समय से लगभग छह नस्ल के कुत्ते हैं. उनका कहना है कि उनके एक कुत्ते का जन्मदिन था और इसलिए उन्होंने यह होर्डिंग लगवाया. 

लेकिन मजेदार बात सिर्फ यह नहीं है कि किसी कुत्ते के जन्मदिन के लिए होर्डिंग लगाया गया. बल्कि असल मजेदार बात है कि होर्डिंग में बर्थडे वाले कुत्ते के साथ अन्य और 10 कुत्तों की फोटो लगी है और इन सभी कुत्तों के नाम लोगों के बीच हंसी-मजाक की वजह बन गए हैं. 

कुत्ते के मालिक का कहना है कि यह सिर्फ बर्थडे सेलिब्रेशन है लेकिन बहुत से लोग इसे राजनैतिक पैतरेबाजी पर एक कटाक्ष बता रहे हैं.

कुत्ते के प्रति प्रेम या नेताओं पर कटाक्ष: 

सोशल मीडिया के आने के बाद बर्थडे सेलिब्रेशन का क्रेज कुछ अलग हो गया है. लोग फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर जाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. जन्मदिन के मौके पर फ्लैक्स लगाने की परंपरा भी कभी समय से चल रही है.

लोगों के बीच चर्चा का विषय बना यह होर्डिंग

हालांकि अब तक आपने अपने इलाके के किसी नामी-गिरामी व्यक्ति के जन्मदिन पर ही फ्लेक्स लगे देखे होंगे. लेकिन बैतूल के मुलताई नगर में स्थित बस स्टैंड पर नान्चू अग्रवाल ने जो फ्लैक्स लगवाया है, उसमें उनके कुत्ते की तस्वीर है और नाम लिखा है वफादार. 

वफादार के अलावा 10 अन्य कुत्तों के फोटो भी फ्लैक्स में छापे गए हैं और सभी के नाम लिखे गए हैं. अन्य कुत्तों की तस्वीरों के नीचे दलबदलू, धोखेबाज, चापलूस, खुजली, पहचानो कौन, छर्रा, झांकीबाज, फेंकोलाल और मौका परस्त जैसे नाम दिए गए हैं. 

यहां से गुजरने वाले लोग अक्सर इस फ्लैक्स को रूककर देखते हैं. किसी के लिए यह एक मालिक का अपने कुत्ते के प्रति अथाह प्रेम है. तो कहीं चर्चा है कि यह फ्लैक्स मौजूदा राजनीति समेत उन लोगों पर कटाक्ष है जो अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए दूसरे नेताओं के आगे-पीछे घूमते हैं. 

(बैतूल से राजेश भाटिया की रिपोर्ट)