scorecardresearch

Mukesh Ambani के Garage में शामिल हुई एक और Rolls Royce, कंपनी की पहली Electric Car 'Spectre'.. जानें क्या हैं इसके फीचर

रियालंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस की स्पेक्टरा को खरीदा है. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है. साथ ही अंबानी की इस कार को वीआईपी नंबर भी मिला हुआ है. जानें कार से जुड़ी और बातें.

Rolls Royce Spectre EV Rolls Royce Spectre EV

लग्जरी ही नहीं बल्कि सुपर लग्जरी कारों की जब बात है तो BMW और Mercedes जैसे नाम काफी पीछे रह जाते हैं. क्योंकि सुपर लग्जरी कार की मार्केट पर Rolls Royce पर पैठ बनाए बैठा है. रॉल्स रॉयस की गाड़ियां इतनी महंगी होती है कि एक आम आदमी के सपनों तक में आना इनका मुश्किल हो जाता है. करोड़ों की कीमत रखने वाली ये गाड़ियां हर फीचर को अपने ग्राहकों को देती हैं.

अगर इसके कुछ टॉप मॉड्ल की बात करें तो केवल सीट्स में ही 12 तरह से मसाज मोड मिलते है. 40 इंच का टीवी स्क्रीन. साथ ही गाड़ी में कॉफी बनाने की मशीन तक मौजूद होती है. रॉल्स रॉयस कोई ऐसी गाड़ी नहीं है जिसे आप शोरूम जाकर खरीद लें. इसके लिए आपको पहले बुकिंग करनी पड़ती है. जिसमें आप अपनी पसंद के फीचर को जुड़वा सकते हैं. जिसके बाद करीब सालभर के इतंजार के बाद आपको कार की डिलीवरी मिलती है. 

इलेक्ट्रिक कारों का चलन इतना चल चुका है कि अब रॉल्स रॉयस ने भी इलेक्ट्रिक मॉडल को भी अपना लिया है. Rolls Royce Spectre इस कंपनी की पहली कार है जो बिजली पर चलती है. इससे पहले तक कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को अपनाने से इंकार किया हुआ था. लेकिन भारत में यह हाल में ही लॉन्च हुई है और आते ही एक दिग्गज से इसपर अपना हाथ रख दिया है.

सम्बंधित ख़बरें

Mukesh Ambani बने खरीददार
Rolls Royce Spectre की Ex-Showroom कीमत ही ₹7.5 करोड़ है. यह कीमत बेस मॉडल की है, जिसमें कोई मॉडिफिकेशन नहीं करवाई गई हो. Reliance Industries के मालिक की इस कार में एक खास बात और है. मुकेश अंबानी के पास पहले से ही इस सुपर लग्जरी कार बनाने

दरअसल जब पहली बार इसको देखा गया तो इसकी नंबर प्लेट ने भी सबको हैरान कर दिया. असल में कार को एक VIP Number Plate भी मिली हुई है. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MH 0001 है. बताते चले कि VIP Number Plates की कीमत भी कई बार करोड़ में पहुंच जाती हैं. ऐसे में इतनी महंगी कार के नंबर से उसकी कीमत में इजाफा भी जरूर हुआ होगा.

क्या है कार में खास
कार की सबसे पहली खास बात तो यही है कि यह रॉल्स रॉयस जैसे ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 102 किलोवॉट की बैट्री लगी है जो केवल एक बार फुल चार्ज होने में 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है. 

जहां मुकेश अंबानी जैसा शख्स जिसके लिए हर पल कीमती है, उसके लिए इस कार की चार्जिंग भी महत्वपूर्ण रखती है. वह घंटों तक इस कार के चार्ज होने का इंतजार नहीं कर सकता. इसलिए यह फास्ट चार्जिंग भी सोपर्ट करती है. इसकी चार्जिंग केवल आधे घंटे में 10 से 80 परसेंट हो जाती है.

रफ्तार के मामले में भी किसी से पीछे नहीं
रॉल्स रॉयस की कार में केवल एक नहीं बल्कि पावर के लिए दो-दो मोटर लगी है. जिससे इसे दमदार रफ्तार मिलती है. यह स्पीडिंग के मामले में किसी से कम नहीं है. बेशक यह बैट्री पर चलती है पर एक बार स्टार्ट करने पर यह 0-100 की स्पीड केवल 4.5 सेकंड में पार कर जाती है. यह स्पीड किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है.