नए साल के स्वागत के लिए मुंबई पूरी तरह से तैयार है. मुंबई के पास अब अपना वंडरलैंड (Wonderland) है. बांद्रा रिक्लेमेशन के 1.5 किलोमीटर के दायरे में बने इस वंडरलैंड को आधिकारिक तौर पर 'बांद्रा वंडरलैंड' कहा जाता है. साल 2022 के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात सभी के लिए सरप्राइज एलिमेंट है. बांद्रा वंडरलैंड में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ वंडर है.
'बांद्रा वंडरलैंड' में अलग-अलग लाइटिंग थीम हैं. बूट हाउस, पालना, इग्लू, रेनडियर, सांता राइड, हार्ट, विभिन्न सुरंगें हैं जो सभी रोशनी से सजाए गए हैं. लेजर लाइटिंग के लिए हाई बीम लाइट्स भी हैं.अधिकतर पेड़ भी अलग-अलग रोशनी से ढके हुए हैं. यहां बहुत सारे सेल्फी पॉइंट हैं. वंडरलैंड की अच्छी बात यह है कि यहां कोई प्रवेश शुल्क नहीं है, यह बिल्कुल मुफ्त है. यह व्यवस्था 2 जनवरी तक रहेगी. हालांकि कोविड 19 प्रतिबंधों के कारण वंडरलैंड में एंट्री रात 9 बजे तक बंद कर दी जाती है. हालांकि सुबह तक लाइट जलती रहती है. न केवल आस-पास रहने वाले बल्कि पूरे मुंबई से लोग वंदरलैंड पहुंच रहे हैं.
31 दिसंबर की रात के लिए सरप्राइज
दुनिया भर के बड़े शहरों में नए साल के स्वागत के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस साल पॉपुलर बांद्रा वर्ली सी लिंक पर नए साल का स्वागत करने के लिए खास तैयारी होगी. कोविड 19 प्रतिबंधों के कारण लोग इसे लाइव नहीं देख सकते हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म और चैनल पर इसका मजा उठा सकते हैं. हालांकि वहां जाने वाले लोगों के लिए प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है.