scorecardresearch

पूरी पात्र वयस्क आबादी को कोरोना की पहली खुराक देने वाला पहला मेट्रो राज्य बना मुंबई

तमाम अन्य राज्यों के साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. इसके पीछे काफी हद तक तेज रफ्तार से शुरू की गई वैक्सीनेशन मुहिम है. मुंबई में लगभग पूरी योग्य आबादी को वैक्सीन का पहला शॉट दिया जा चुका है. मुंबई महानगरों में ऐसा करने वाला पहला राज्य है.

PTI Photo PTI Photo
हाइलाइट्स
  • 100% सिंगल डोज कवरेज के साथ मुंबई पहला मेट्रो राज्य

  • दूसरे नंबर पर है दिल्ली

तमाम अन्य राज्यों के साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. इसके पीछे काफी हद तक तेज रफ्तार से शुरू की गई वैक्सीनेशन मुहिम है. मुबई में युवाओं के टीकाकरण पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है. यहां लगभग पूरी योग्य आबादी को वैक्सीन का पहला शॉट दिया जा चुका है. मुंबई महानगरों में ऐसा करने वाला पहला राज्य है. शुक्रवार को मुंबई की 92,36,546 कुल आबादी में से 92,35,708 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी गईं. 

इस तरह से सांख्यिकीय रूप से 100% सिंगल डोज कवरेज के साथ मुंबई पहला मेट्रो राज्य है. हालांकि, मुंबई को अभी इसमें आत्मसंतुष्ट होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि शहर में कई ऐसी जगह हैं, जहां अभी कई लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाई है.  नागरिक निकाय द्वारा एक इंटरनल एसेसमेंट में पाया गया है कि कई वार्ड आवश्यक कवरेज से काफी नीचे दूर हो सकते हैं. बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली ने अपनी आबादी के 88.5%, बेंगलुरु 88% और चेन्नई ने 82% के लोगों को पहली खुराक दे दी है.

महाराष्ट्र ने 9 नवंबर को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ डोज देने का रिकॉर्ड बनाया था. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राजेश टोपे ने लिखा, महाराष्ट्र ने आज दस करोड़ नागरिकों के वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड दर्ज किया है. हर जिले में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से ये कामयाबी हासिल हुई है. इसके लिए मैं सबका अभिनंदन करता हूं.