scorecardresearch

Mumbai की झुग्गी में रहने वाले युवक की अनोखी पहल, Application बनाकर 1 रुपए में Jobs देने का किया वादा

मुंबई की झुग्गी में रहने वाले उदय पवार इन दिनों चर्चाएं जोरो पर हैं. पवार ने एक ऐसा एप्लीकेशन बनाने के दावा किया है जो योग्य लोगों को 1 रुपए प्रति देने के बाद आपको नौकरी मिल जाएगी. पवार ने कहा है कि इस ऐप के जरिए आपको अपने आसपास की सभी नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी.

1 रुपए में नौकरी देने वाले उदय पवार 1 रुपए में नौकरी देने वाले उदय पवार
हाइलाइट्स
  • मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले युवक ने बनाई अनोखी ऐप

  • उदय पवार ने 1 रुपए में नौकरी देने का किया वादा

Jobs in Mumbai: देश में पिछले कुछ सालो में काफ़ी बदलाव देखा गया है. हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ता जा रहा है जहाँ अब लोगों को प्रति दिन कुछ ना कुछ नया देखने को भी मिल रहा है. मगर देश में अभी भी नौकरी मिलने की समस्या सबसे बड़ी है. मुंबई के एक युवक इस समस्या का समाधान खोजने के प्रयास किया है. युवक ने एक एप्लीकेशन बनाया है जो आपको 1 रुपए प्रति दिन के शुल्क में नौकरी दे सकता है. 

मुंबई के जीजामाता नगर की झुग्गियों में रहने वाले उदय पवार ने नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए एक टिंग टोंग नाम का एक अनोखा ऐप बनाया है. इस ऐप के जरिए आप अपने आसपास क्लीनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वकील, सीए जैसे नौकरियों की सारी जानकारियां पा सकेंगे. उदय ने दावा किया है कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी धारावी के कम पढ़े-लिखे व बेरोजगार लोगों के लिए नौकरी का शानदार अवसर मिलेगा.

घर बैठे मिलेगी नौकरियों की जानकारी

टिंग टोंग ऐप को बनाने वाले पवार कहते हैं कि इस ऐप में आपको नजदीकी क्लीनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वकील, सीए जैसी सारी जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा आपके घर के पास पानीपुरी वाला है क्या? यह जानकारी भी आपको घर बैठे मिल जाएगी.

1 रुपए प्रति दिन का शुल्क देने पर मिलेगी नौकरी

पवार ने कहा "हम मुंबई के वेंडरों को अपने ऐप में रजिस्टर कर रहे हैं. कई लोगों को घर से रोजगार मिल रहा है. मैं जानता हूं कि जिस तरह की एप्लिकेशन को मैंने बनाया है. उसी तरह की बड़ी कंपनियों के भी एप्लिकेशन हैं. लेकिन उन ऐप्स के जरिए आपको काम मिलता है, तो उन कंपनियों को आपको कमीशन देना होता है. इसके बाद आपके हाथ में बहुत कम रकम आती है. इसलिए मैं अपने ऐप में कोई कमीशन नहीं डालता. यहां आप 1 रुपए प्रति दिन यानी 365 रुपए सालाना देकर अपनी मनपंसद नौकरी पा सकते हैं.