scorecardresearch

Muzaffarnagar: सिंगापुर में हनीमून, मायके में होली, अब सुसराल वालों ने घर में नहीं दी एंट्री, धरने पर बैठी दुल्हन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की शालिनी की शादी नई मंडी कोतवाली के ए टू जेड कॉलोनी के प्रणव सिंगल से हुई. लेकिन अब शालिनी को ससुराल वाले घर में नहीं घुसने दे रहे हैं. अब शालिनी अपनी फैमिली के साथ ससुराल के गेट के सामने धरने पर बैठी है. शालिनी का आरोप है कि लड़के वाले 50 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं.

The bride sat on a dharna The bride sat on a dharna

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के A2Z पोर्श कॉलोनी मे हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक नव विवाहित दुल्हन को ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो दुल्हन ने ससुराल के बाहर ही टेंट लगवा कर परिजनों के साथ धरना शुरू कर दिया. नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की है, जिसे पूरा ना करने पर नव विवाहिता शालिनी की ससुराल वालों ने घर में घुसने नहीं दिया.

टेंट लगाकर धरने पर बैठी दुल्हन-
जिसके चलते पहले तो कई घंटो तक शालिनी अपने ससुराल के गेट पर बैठकर गेट खुलने का इंतजार करती रही और जब ससुराल पक्ष ने दरवाजा नहीं खोला तो शालिनी अपने परिजनों के साथ ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई. दुल्हन के दुर्व्यवहार का ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

धूमधाम से हुई थी शादी-
दरअसल मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की शालिनी संगल की शादी 12 फरवरी 2025 को बड़ी ही धूमधाम के साथ A2Z पोर्श कॉलोनी के प्रणव सिंघल से हुई थी. जिसके बाद शालिनी अपने पति के साथ हनीमून के लिए इंडोनेशिया मे बाली द्वीप की ट्रिप पर भी गई थी. आरोप हैं कि ट्रिप से लौटे तो पति का मन बदल गया और अब जब बहू मायके से ससुराल लौटी तो ससुराल का गेट बंद हो गया.

सम्बंधित ख़बरें

जिस वजह से नव विवाहिता ससुराल के बाहर टैंट लगाकर अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठी हुई है, लेकिन ससुराल वालों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस दौरान पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला. क्योंकि ससुराल वालों ने अभी तक घर का गेट नहीं खोला है.

दुल्हन खुदकुशी की दे रही धमकी-
अब नव विवाहिता शालिनी अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की धमकी दे रही है. वह कह रही है कि अगर कल तक ससुराल में उसकी एंट्री नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ यही पर आत्महत्या कर लेगी. उधर, अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कुछ कह पाएंगे.

क्या है पूरा मामला-
पीड़िता नव विवाहिता शालिनी संगल का कहना है कि मेरा नाम शालिनी संगल है. अभी मेरी शादी 12 फरवरी को हुई थी और उसके तीन-चार दिन बाद से 17 तारीख से ही छोड़ने की बात की जा रही है. उनका कहना है कि मुझे जबरन होली पर मायके भेज दिया गया और कहा कि हम होली के बाद लेने आएंगे. 26 तारीख को लेने गए, लेकिन बिना खाना खाए चले आए. अब जब चाचा छोड़ने आए हैं तो घर में नहीं घुसने दे रहे हैं. मुझे यहां बैठे एक दिन से ज्यादा हो गया है. पीड़िता का कहना है कि मुझे यहां से भगाना चाहते हैं. पुलिस भी उन्होंने बुलाई. लड़के के परिवार से कोई बात करने नहीं आया.
लड़की ने बताया कि लड़के का नाम प्रणव सिंघल है और उनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंगल है. पीड़िता ने बताया कि 50 लाख की डिमांड है. इतनी बड़ी रकम है. मैं चाहती हूं कि घर में बैठकर फैसला हो. लेकिन उन्होंने गेट ही नहीं खोला.
 
हम इंसाफ चाहते हैं- पीड़िता के चाचा
पीड़िता लड़की के चाचा आशीष कुमार का कहना है कि बिटिया की शादी 12 फरवरी को हुई थी, 13 फरवरी को हमारी बेटी ने उनके घर में प्रवेश किया. बड़ी धूमधाम से हमने शादी की. इसमें कोई परेशानी नहीं आई. उसके बाद इसे इतना परेशान किया जा रहा है, सीमा पार हो चुकी है, कल जब लड़की ससुराल में आ तो उन्होंने घर का गेट नहीं खोला. हम इंसाफ चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है, हम यहीं पर बैठे रहेंगे, चाहे 6 महीने हो जाए, चाहे साल हो जाए, चाहे 10 साल हो जाए, आज छोटा टेंट लगा है, कल बड़ा भी टेंट लगेगा और कल को महापंचायत भी होगी.

(मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी की रिपोर्ट)
 

ये भी पढ़ें: