scorecardresearch

नागपुर मेट्रो ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा डबल डेकर वायाडक्ट, Guinness World Records में मिली जगह

देश में अब कई शहरों में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही, मेट्रो नेटवर्क अपनी कई उपलब्धियों के लिए दुनियाभर में नाम कमा रहा है. हाल ही में नागपुर मेट्रो ने एक मिसाल पेश की है.

Nagpur Metro creates world record Nagpur Metro creates world record

नागपुर मेट्रो ने वर्धा रोड पर 3.14 किलोमीटर की सबसे लंबी डबल डेकर वायाडक्ट मेट्रो बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. महाराष्ट्र मेट्रो के एमडी बृजेश दीक्षित ने मंगलवार को नागपुर में मेट्रो भवन में एक कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के जज और निर्णायक ऋषि नाथ से उपलब्धि के लिए एक प्रमाण पत्र प्राप्त किया. 

डबल डेकर वायडक्ट को पहले ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने एशिया और भारत में सबसे लंबी संरचना के रूप में प्रमाणित कर दिया है. इस अवसर पर बोलते हुए दीक्षित ने कहा कि वर्धा रोड पर परियोजना को क्रियान्वित करना एक बड़ी चुनौती थी. यह थ्री-टियर स्ट्रक्चर का हिस्सा है, जिसके ऊपर मेट्रो रेल, बीच में हाईवे फ्लाईओवर और जमीनी स्तर पर मौजूदा सड़क है.

गडकरी ने दी बधाई
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रतिष्ठित स्थान हासिल करने के लिए मेट्रो रेल को बधाई दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 3.14 किमी की माप वाला डबल डेकर वायाडक्ट दुनिया में किसी भी मेट्रो रेल प्रणाली में सबसे लंबी ऐसी संरचना है और इसके तीन स्टेशन हैं.

महा मेट्रो ने न केवल सबसे लंबे डबल-डेकर वायाडक्ट के लिए, बल्कि डबल-डेकर वायाडक्ट पर निर्मित अधिकतम मेट्रो स्टेशनों के लिए एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश किया है.