Ayushman Bharat Yojana: मोदी सरकार (Modi Govt) ने आयुष्मान भारत को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ मिलेगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana) के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- शुरुआत में इस योजना के लिए 3,437 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर बाद में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा.
अतिरिक्त कवरेज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अतिरिक्त 5 लाख का कवरेज मिलेगा. यदि परिवार में पहले से कोई आयुष्मान भारत में शामिल है. उसकी फैमिली में 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई बुजुर्ग है तो उसे 5 लाख का अतिरिक्त कवरेज मिलेगा.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके 70 साल और उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों को शामिल करेगी. मोदी सरकार ने अपने उस वादे को पूरा किया है. आइए जानते हैं आयुष्मान योजना क्या है और आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है?
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
केन्द्र सरकार ने साल 2017 में आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. इस योजना सभी तरह की बीमारियां शामिल होती हैं.
कौन बनवा सकता है ये कार्ड?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है. इसके लिए एक पात्रता सूची है. आयुष्मान कार्ड वो बनवा सकते हैं
कौन नहीं बनवा सकते?
आयुष्मान कार्ड वो लोग नहीं बनवा सकते जो
कैसे बनता है आयुष्मान कार्ड?
यदि आयुष्मान कार्ड की पात्रता में आते हैं तो वो आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आइए आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रोसेस को जान लेते हैं
मोदी सरकार ने 70 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का फैसला लिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.