प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में कई हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Award 2024) से सम्मानित किया. इसमें जया किशोरी (Jaya Kishori), मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur), RJ रौनक के अलावा मृणाल डबास और कामिया जानी जैसी हस्तियां शामिल हैं. पीएम मोदी ने 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इन पुरस्कारों के लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे.
किसको-किसको मिला सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों की 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के साथ यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया. कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड मिला. इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और RJ रौनक को भी सम्मानित किया गया.
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अमन गुप्ता को दिया गया. बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड पीयूष पुरोहित को मिला. इसके अलावा पीएम मोदी ने बेस्ट म्यूजिक क्रिएटर अवॉर्ड अरिदमन और बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी अवॉर्ड निश्चय को दिया. अंकित को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी अवॉर्ड नमन देखमुख और बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी अवॉर्ड कविता सिंह को दिया गया.
20 कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड-
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए. इसमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, कल्चरल एंबेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, क्लीनलीनेस एंबेसेडर, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, हेरिटेज फैशन आइकन, टेक क्रिएटर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर और बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर कैटेगरी शामिल है.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया था जिक्र-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' प्रोग्राम के 110वें एपिसोड में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की शुरुआत की है. इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में उन चेंज मेकर्स को सम्मान दिया जाएगा, जो सोशल चेंज की आवाज बनने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: