scorecardresearch

भारत में लॉन्च हुई ये सुपरबाइक, 6.6 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100 की रफ्तार

Kawasaki ninja 300: कावासाकी इंडिया ने भारत में कावासाकी निंजा 300 को लॉन्च कर दिया है. यह सुपरबाइक एक घंटे में 200 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी. जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे मेंं.

KAWASAKI NINJA 300 KAWASAKI NINJA 300
हाइलाइट्स
  • समूचे भारत के लिए बुकिंग शुरू

  • 3.37 लाख रुपये है एक्स-शोरूम प्राइस 

अगर आप सुपरबाइक्स के दीवाने हैं और रफ्तार आपको पसंद है तो कावासाकी लाई है आपके लिए बेहद ही शानदार बाईक. हम बात कर रहे हैं कावासाकी निंजा 300 की. भारतीय बाजार में इसे लॉन्च कर दिया गया है. इस बाइक में कंपनी ने पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए हैं. ग्राफिक लेवल से लेकर इसके लुक तक में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे. नया वाला कावासाकी निंजा 300 देखने में बोल्डर और काफी आकर्षक है. आप भारत में कहीं भी रहते हैं इस बाइक को खरीद सकते हैं. कंपनी ने पूरे भारत के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. चलिए बात करते हैं इस बाइक में क्या कुछ खास है जो बाइकप्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.

निंजा 300 (NINJA 300) में क्या है खास

सबसे पहले बात करते हैं कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300 ) के कलर की. तो यह बाइक पुराने मॉडल की तरह ही तीन कलर लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी में मिलेगी. कंपनी के अनुसार कैंडी लाइम ग्रीन व एबोनी पेंट ऑप्शन में नए ग्राफिक्स हैं. यह ग्राफिक्स फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर हैं. बता दें कि बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए कावासाकी निंजा 300 में BS6 296cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही दिया गया है जो 38.4bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो सारे फीचर्स पुराने मॉडल की तरह ही हैं. इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स है और हाईएस्ट स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा की है. सबसे खास बात इस बाइक की यह है कि शून्य से 100 किमी की रफ्तार मात्र 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है.

क्या है इसकी कीमत

कावासाकी निंजा 300 के बेस मॉडल के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो इसके लिए आपके 3.37 लाख रुपये देने होंगे. बता दें कि पहले इसकी कीमत 3.24 लाख रुपये थी.

ये भी पढ़ें: