scorecardresearch

New Year 2023: नए साल के पहले दिन इन मंदिरों का करें दर्शन, जीवन रहेगा खुशहाल

नया साल एक नई उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. लोग नए साल के पहले दिन मंदिर जाते हैं और भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. इससे भगवान की कृपा सालों भर बनी रहती है.

काशी विश्वनाथ मंदिर (फोटो ट्विटर) काशी विश्वनाथ मंदिर (फोटो ट्विटर)
हाइलाइट्स
  • भारत में नए साल का जश्न भगवान के आशीर्वाद से शुरू होता है  

  • मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के कष्ट हो जाते हैं दूर

नया साल 2023 के स्वागत के लिए लोग तैयार हैं. पहली जनवरी को अधिकांश लोग मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन करना चाहते हैं. मनोकामना को पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करते हैं. शास्त्रों के अनुसार किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान के दर्शन और उनके आशीर्वाद से करनी चाहिए. आइए आज जानते हैं किन-किन प्रमुख मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के कष्ट हो जाते हैं दूर. जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 

वैष्णो देवी मंदिर 
नए साल को लेकर वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. 1 जनवरी 2022 की मध्य रात्रि माता वैष्णो देवी भवन हादसे में 15 श्रद्धालुओं की जान चली जाने की घटना से सबक लेते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें पुलिस, एसएमवीडीएसबी के कैडर और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की गई है. जिसमें कहा गया है कि अब आरएफआईडी कार्ड के बिना किसी भी यात्री को माता के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए यात्रियों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मां वैष्णो देवी के दर्शन से व्यक्ति के सारे पाप धूल जाते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन भी नववर्ष पर आप कर सकते हैं. भेले बाबा हर कष्ट को दूर करेंगे. मान्यता यह है कि भगवान शिव की त्रिशूल पर काशी बसी है और खुद भोलेनाथ भगवान यहां निवास करते हैं. यहां कि गंगा आरती दुनिया में मशहूर है. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए यहां नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ होती है. श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें इसके लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक भोले बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. वीआईपी को भी बाहर से दर्शन कराया जाएगा. मंदिर चौक में ही लोगों को बैरिकेडिंग के माध्यम से कतार में दर्शन की व्यवस्था होगी. भेले बाबा हर कष्ट को हर लेते हैं.

सिद्धि विनायक मंदिर
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत श्री गणेश का स्मरण करके किया जाता है. नए साल का स्वागत भी भगवान गणेश की पूजा के साथ करें. साल 2023 के पहले दिन आप मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के बाद गेट वे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, समुद्र तट के किनारे घूमने जा सकते हैं.

महाकाल मंदिर 
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को महाकाल नगरी के नाम से जाना जाता है. यह देवाधिदेव महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसे महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. नए साल का स्वागत करने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि बाबा महाकाल के दर्शन से सुख-समृद्धि आती है.

बांके बिहारी मंदिर
नए साल पर आप श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा जा सकते हैं. यहां पर आप बांके बिहारी मंदिर में जाकर भगवान की पूजा कर सकते हैं. नववर्ष सुख-समृद्धि से भरा रहे, यही कामना करते हुए कृष्ण रूपी श्री बांके बिहारीजी के दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में यहां एकत्रित होते हैं. कहा जाता है कि बांके बिहारी की पवित्र भूमि पर आने वाला हर व्यक्ति पाप से मुक्त हो जाता है. 

श्री राम जन्मभूमि
नए साल पर कम पैसों और कम समय में मंदिर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की यात्रा करें. यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर बना है. प्रभु राम का इसी जगह पर जन्म हुआ था. सरयू नदी में स्नान के बाद राम जन्म भूमि मंदिर के दर्शन के बाद हनुमानगढ़ी के दर्शन करें.