scorecardresearch

केंद्र का न्यू ईयर गिफ्ट, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा Interest, देखें नई ब्याज दरें

केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, 1 जनवरी से एनएससी, डाकघर सावधि जमा, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई, हालांकि पीपीएफ दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Small savings schemes Small savings schemes
हाइलाइट्स
  • स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

  • यहां देखें नई ब्याज दरें

केंद्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, एनएससी, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दरों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत पर रखा गया है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी.

देखें नई ब्याज दरें

जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए कुछ सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 0.20 से 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 4.0 फीसदी से 7.6 फीसदी के बीच है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने 1-वर्ष, 2-वर्ष, 3-वर्ष, 5-वर्ष के फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में वृद्धि की है. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर में भी पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की थी.

मंथली इनकम स्कीम पर 7.1% रिटर्न

पोस्ट ऑफिस बचत खातों पर खाताधारकों को 4% की सालाना दर से ही ब्याज मिलेगा. 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट वाली योजना के ब्याज दरों में 1.10% बढ़ोतरी की गई है. मंथली इनकम स्कीम की ब्याज दर भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 फीसदी हो जाएगी. 

सेविंग स्कीम तीसरी तिमाही में ब्याज चौथी तिमाही में ब्याज
सेविंग डिपॉजिट 4% 4%
1 साल का डिपॉजिट 5.5% 6.6%
2 साल का डिपॉजिट 5.7% 6.8%
3 साल का डिपॉजिट 5.8% 6.9%
5 साल का डिपॉजिट 6.7% 7.0%
5 साल का रेकरिंग डिपॉजिट 5.8% 5.8%
सेीनियर सिटीजन सेविंग 7.6% 8.0%
मंथली इनकम अकाउंट 6.7% 7.1%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 6.8% 7.0%
पीपीएफ 7.1% 7.1%
किसान विकास पत्र 7.0% (123 महीने) 7.2% (120 महीने)
सुकन्या समृद्धि योजना 7.60% 7.60%