scorecardresearch

मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब 'निर्भया स्क्वॉड', 103 पर कॉल करें तुरंत मदद मिलेगी

मुंबई में 'निर्भया स्क्वॉड' का गठन किया गया है. यह निर्भया स्क्वॉड क्राइम हॉटस्पॉट इलाकों में गश्त लगाएगी. साथ ही उन इलाकों से भी खुफिया जानकारी जुटाएगी जहां महिला हॉस्टल और शेल्टर स्थित हैं. यह स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम करेगी.

'निर्भया स्क्वॉड' दस्ते के लिए अलग से गाड़ी तैयार की गई है 'निर्भया स्क्वॉड' दस्ते के लिए अलग से गाड़ी तैयार की गई है
हाइलाइट्स
  • क्राइम हॉटस्पॉट इलाकों में गश्त करेगी निर्भया स्क्वॉड

  • महिला हॉस्टल और शेल्टर इलाकों की खुफिया जानकारी जुटाएगी

महिला सुरक्षा का मुद्दा पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है. मुंबई में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में इजाफा हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी गंभीर है और इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.

क्राइम हॉटस्पॉट इलाकों में गश्त करेगी निर्भया स्क्वॉड
मुंबई में 'निर्भया स्क्वॉड' का गठन किया गया है. यह निर्भया स्क्वॉड क्राइम हॉटस्पॉट इलाकों में गश्त लगाएगी. साथ ही उन इलाकों से भी खुफिया जानकारी जुटाएगी जहां महिला हॉस्टल और शेल्टर स्थित हैं. यह स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम करेगी.

103 पर कर सकते हैं कॉल
'निर्भया स्क्वॉड' दस्ते के लिए अलग से गाड़ी भी तैयार की गई है जिस पर 'निर्भया स्क्वॉड' लिखा गया है. साथ ही निर्भया स्क्वॉड को मुंबई के हर एक पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है. निर्भया स्क्वॉड से संपर्क करने के लिए 103 नंबर भी बनाया गया है जिस पर मुसीबत के समय कॉल करके तुरंत मदद मिल सकती है. साथ ही निर्भया स्क्वॉड की गाड़ी भी सारे आधुनिक उपकरण से लैस है. महिला सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी गंभीर है.

73वें गणतंत्र दिवस पर मुंबई में महिला सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिये निर्भया स्क्वॉड को सबके सामने लाया गया. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 'निर्भया स्क्वॉड' को फ्लैग ऑफ करके निर्भया स्क्वॉड को महिला सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया. साथ ही इस दिन 'निर्भया स्क्वॉड' का हौसला बढ़ाने के लिए आदित्य ठाकरे भी पहुंचे थे.