scorecardresearch

वैक्सीन न लगवाने वालों की सार्वजनिक स्थानों पर ‘NO ENTRY’, 15 दिसंबर से हो सकता है नियम लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि यह भी प्रस्तावित किया जा सकता है कि अगले साल 31 मार्च तक वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को ही मॉल और मेट्रो स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश की अनुमति हो. यानि वैक्सीन की दोनों डोज को पब्लिक जगहों पर एंट्री के लिए अनिवार्य कर दिया जाए.

Photo: PTI Photo: PTI
हाइलाइट्स
  • दुनिया के कई देशों में चलाई जा रही हैं ऐसी स्कीम

  • सितंबर में हुई थी बैठक

  • वैक्सीन न लगवाने वालों की सार्वजनिक स्थानों पर ‘NO ENTRY’

अगर आपने भी  कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द ही आपकी एंट्री सार्वजनिक स्थानों पर बंद कर दी जायेगी. जी हा, दिल्ली सरकार जल्द ही पब्लिक जगहों पर वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एंट्री बंद करने वाली है. इसके लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) 15 दिसंबर तक एंटी-कोविड वैक्सीन की पहली डोज अनिवार्य कर सकती है. वहीं दिल्ली सरकार ने डीडीएमए को वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार, ऑफर और लॉटरी जैसी चीजें ऑफर करने को कहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि यह भी प्रस्तावित किया जा सकता है कि अगले साल 31 मार्च तक वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को ही मॉल और मेट्रो स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश की अनुमति हो. यानि वैक्सीन की दोनों डोज को पब्लिक जगहों  पर एंट्री के लिए अनिवार्य कर दिया जाए.

दुनिया के कई देशों में चलाई जा रही हैं ऐसी स्कीम 

इसके लिए दिल्ली सरकार ने यूरोपीय देशों का हवाला दिया, जिन्होंने वैक्सीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अपनाया है, जिससे सार्वजनिक स्थानों तक उनकी पहुंच को सीमित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अमेरिका, फिलीपींस, मॉस्को और मैक्सिको जैसे देशों ने वैक्सीन को काफी प्रोत्साहन दिया है. 

सितंबर में हुई थी बैठक 

दरअसल , दिल्ली की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए सितंबर में बैठक हुई थी. इस दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में शहर के स्वास्थ्य सचिव ने मॉल और मेट्रो ट्रेनों में प्रवेश के लिए वैक्सीन अनिवार्य करने सहित कई उपाय सुझाए थे. बैठक के दौरान कहा गया था, "मॉल, दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां और कार्यालयों में प्रवेश के लिए वैक्सीन को अनिवार्य बनाकर बचे हुए लोगों को प्रोत्साहन देने का यह  सही समय है."

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के 97 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, वहीं 57 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.