scorecardresearch

रेलवे स्टेशन पर नहीं लगानी होगी लाइन, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से निकाल सकेंगे जनरल टिकट 

इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की खासियत ये है कि इससे रेल यात्री टिकट काउंटर पर लगी भीड़भाड़ से बचते हूए ऑनलाइन पेमेंट करके अनारक्षित टिकट को काट कर यात्रा कर सकेंगे. इतना ही नही प्रतिदिन एमएसटी पर लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एमएसटी को रिन्यूअल भी कर सकते हैं.

Ticket vending Machine Ticket vending Machine
हाइलाइट्स
  • पूर्व मध्य रेल के 24 स्टेशनों पर लगाए गए 80 कार्ड आधारित एटीवीएम मशीन   

  • रेल यात्रियों को भीड़ के झंझट से मिला छुटकारा

भारतीय रेलवे में आधुनिकीकरण के तहत यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाये जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ‘ए-1‘ एवं ‘ए‘ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर 80 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गए हैं. एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं. एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है. 

पहले लेना होगा स्मार्ट कार्ड 

एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा. स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा. इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है. 

आपको बता दें, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन. पर 06, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गए हैं. धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 4, डाल्टनगंज एवं कोडरमा स्टेशनों पर 3-0 मशीन सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गये हैं. पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं गया जं. पर 4-4 और डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाये गये हैं. इसी तरह सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 4, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर 3-3  मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम  लगाए गए हैं.

टिकट के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट 

समस्तीपुर रेल मंडल ने रेल यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतार से बचने के लिए अपने कई स्टेशनों पर कैशलेस अनारक्षित टिकट काटने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) मशीनें लगाई है. इस मशीन से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट काट सकेंगे. सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा, बेतिया और मोतिहारी स्टेशन पर एटीवीएम मशीनें लगाई है. इसमें दरभंगा स्टेशन पर 04, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गए हैं. 

भीड़ से मिलेगा छुटकारा 

इस मशीन की खासियत ये है कि इससे रेल यात्री टिकट काउंटर पर लगी भीड़भाड़ से बचते हूए ऑनलाइन पेमेंट करके अनारक्षित टिकट को काट कर यात्रा कर सकेंगे. इतना ही नही प्रतिदिन एमएसटी पर लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एमएसटी को रिन्यूअल भी कर सकते हैं. इस मशीन में कैश डालकर भी टिकट काटने की सुविधा दी गई है. 

टिकट काटने के लिए होंगे दो तरीके 

अलग अलग स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से यात्री दो तरह से टिकट काट सकते हैं. पहला आप मशीन में टिकट काटने के प्रकिया पूरी कर एक QR कोड जेनरेटर कर अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट ले सकते है. वही दूसरी प्रकिया में रेलवे के टिकट काउंटर से आप एक स्मार्ट कार्ड बनवा कर टिकट काट सकते है. ये दोनों तरह की सुविधा काफी आसान है. आपके स्मार्ट कार्ड में जबतक रकम रहेगी उससे टिकट काट सकते है. रकम खत्म होने पर उसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करवा सकते है. इस सुविधा के शुरू होने से रेल यात्रियों को टिकट काउंटर पर लगी भीड़ से छुटकारा मिल गया है.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)