दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि शहर में कहीं भी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी. दिल्ली वालों दिन भर उमस भरी गर्मी झेलने को मजबूर रहे. आईएमडी ने आज यानी रविवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. हालांकि दिल्ली वालों को अभी 12 जुलाई तक बड़ी राहत की उम्मीद नहीं हैं. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जोकि उमस को बढ़ाने का ही काम करेंगी. आईएमडी के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ह्यूमिडिटी लेवल लोगों को कर रहा बेचैन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ऊपर से 68% प्रतिशत के करीब ह्यूमिडिटी लेवल भी रहा जिससे बेचैन करने वाला माहौल बन गया.
वेट-बल्ब तापमान ने बढ़ाई दिल्ली वालों की मुश्किलें
अधिकतम तापमान, नमी, हवाओं की गति, सौर विकिरण को मिलाकर वेट बल्ब टेंपरेचर मापा जाता है. यह ऐसी स्थिति होती है जब गर्मी और नमी एक साथ हो. 32 डिग्री से अधिक का वेट-बल्ब तापमान शारीरिक रूप से फिट लोगों को भी काम करना मुश्किल बना देता है. वेट बल्ब टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने पर शरीर इसे सह नहीं पाता और स्ट्रोक हो सकता है. अगर वेट-बल्ब तापमान 30 डिग्री से ऊपर हो तो बाहर जाने से बचना चाहिए. गीले मलमल के कपड़े में लिपटे बल्ब के साथ थर्मामीटर का उपयोग करके ‘वेट बल्ब’ तापमान मापा जा सकता है.
30 जून को हुई थी मानसून की पहली बारिश
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून को हुई थी. पहले ही दिन दो मौसम केंद्रों पर सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. इसके बाद से ही दिल्ली के लोग मानसून के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली में इस साल जून महीने में अब तक 15.8 मिली मीटर बारिश ही हुई है जबकि औसतन 56.1 मिली मीटर होना चाहिए था.