नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट के सफल संचालन के बाद एयरपोर्ट के संचालन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. एयरोड्रम लाइसेंस और वैमानिकी सूचना प्रकाशन (AIP) की प्रक्रिया तेजी से जारी है. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. मुसाफिरों की सुविधा के लिए दस एयरोब्रिज साइट पर पहुंच चुके हैं और जनवरी के अंत तक इनका टर्मिनल में स्थापना कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
क्या होता है एयरोब्रिज-
एयरोब्रिज एक ढंका हुआ पुल होता है, जो मुसाफिरों को टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान तक पहुंचने में मदद करता है. यह न केवल सुविधा बढ़ाता है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. नोएडा एयरपोर्ट पर इन आधुनिक एयरोब्रिज का इस्तेमाल यात्रियों के अनुभव को और भी सुगम बनाएगा.
टर्मिनल के एंट्री प्वाइंट पर टाइल्स लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है और शीशे लगाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.
वेलिडेशन फ्लाइट की रिपोर्ट मिलने के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में आवेदन की तैयारी कर ली गई है. डीजीसीए से लाइसेंस मिलने में 90 दिन का समय लगता है, जिससे मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की वेबसाइट पर वैमानिकी सूचना प्रकाशन (AIP) के जरिए दुनिया भर के देशों को नए एयरपोर्ट के संचालन की जानकारी दी जाएगी. यह प्रक्रिया 6 फरवरी तक पूरी होने की संभावना है.
अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ान होंगी शुरू-
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन, और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ान सेवाएं शुरू होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो चुका है.
यमुना प्राधिकरण के CEO अरुणवीर सिंह ने बताया कि रनवे का काम पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल का काम भी तेजी चल रहा है. बाहर का काम भी लगभग पूरा है और अंदर का सिटिंग एरिया भी तैयार किया जा रहा है. 15 जनवरी तक यह काम पूरा कर ले जाएगा ,उसके बाद और एरोब्रिज का काम शुरू किया जाएगा. शुरुआती तौर पर 10 एयरोब्रिज तैयार किये जाएंगे. इससे 80 से 100 फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेंगी. आगे चलकर धीरे-धीरे इनकी संख्या 200 से 250 हो जाएगी. एयरोब्रिज का काम 15 जनवरी से शुरू होगा जो कि 10 फरवरी तक चलेगा.
(अरुण त्यागी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: