scorecardresearch

शानदार ! डायल 112 पर रिस्पॉन्स देने में नोएडा पुलिस सबसे आगे, लगातार 8वीं बार यूपी में पहले नंबर पर कब्जा

112 पीआरवी के जरिए अब तक लोगों को 6:30 मिनट के अंदर नोएडा पुलिस (Noida Police)ने रिस्पॉन्स देने का काम किया है, जिसके चलते मुसीबत में फंसे लोगों को समय रहते मदद मिली है.

नोएडा डायल 112 सेवा नोएडा डायल 112 सेवा
हाइलाइट्स
  • 6:30 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स दे रही नोएडा पुलिस

  • लगातार 8वीं बार उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर कब्जा

संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को सुरक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश में डायल 112 (Dial 112)की शुरुआत की गई थी. 112 नंबर मिलाते ही प्रदेशवासियों को पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मिलती हैं. नोएडा पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर मिसाल पेश की है. 112 पर रिस्पॉन्स टाइम में नोएडा पुलिस ने एक बार फिर बाजी मार ली है.

बता दें कि, लगातार 8वीं बार नोएडा पुलिस रिस्पॉन्स के मामले में उत्तर प्रदेश में पहले पायदान पर है. यूपी में 75 जिले हैं. 112 पीआरवी के जरिए अब तक लोगों को 6:30 मिनट के अंदर नोएडा पुलिस ने रिस्पॉन्स देने का काम किया है, जिसके चलते मुसीबत में फंसे लोगों को समय रहते मदद मिली है.

रोज आती है लगभग 400-450 कॉल 

उत्तर प्रदेश में जुलाई 2021 से कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर लगातार पहले स्थान पर बानी हुई  है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पीआरवी वाहनों द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. मौजूदा वक़्त में हर रोज लगभग 400-450 कॉल आती हैं. 

कमिश्नरेट में शामिल हैं 6 महिला पीआरवी 

डॉयल 112 से मिलने वाली कॉल पर रिस्पॉन्स देने के लिए फिलहाल 65 चार पहिया पीआरवी और 50 दो पहिया पीआरवी की मदद ली जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए, कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी भी चलती हैं. इसके अलावा हाईवे पर सुरक्षा और क्विक रिस्पॉन्स के लिए 4 पीआरवी ईस्टने-पैरीफेरल और 2 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार बनी रहती है. हाईवे पर मौजूद पीआरवी के जरिए गस्त के साथ-साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लिया जाता है. 

जब नोएडा पुलिस ने बचाई थी मासूम की जान 

नोएडा पुलिस को फरवरी महीने में प्रदेश में 6 बार 'पीआरवी ऑफ द डे' का खिताब भी मिला है. पीआरवी के क्विक रिस्पॉन्स के चलते कई स्थानों पर लोगों की समय रहते जान भी बची है. ये क्विक रिस्पॉन्स का ही नतीजा है कि कई बार छोटी घटनाएं बड़ा रूप लेते-लेते बच गईं. हाल ही में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले जाने की सूचना मिली. सूचना पर पीआरवी ने तुरंत एक्शन लेते हुए बच्ची की तलाश शुरू की और थोड़े ही समय में बच्ची एक व्यक्ति के पास रोते हुए मिली.  

गौतमबुद्धनगर के एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर लव कुमार ने कहा कि यह सभी अधिकारियों की अथक मेहनत का फल है. उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पीआरवी  सिपाहियों की समर्पण की भावना का ही नतीजा है कि हम पहले पायदान पर हैं. गौतमबुद्धनगर की जनता की सुरक्षा के लिए आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें: