scorecardresearch

Noida Twin Towers: आज जमींदोज हो जाएंगे तनकर खड़े ये सुपरटेक ट्विन टावर्स, दिल्ली-नोएडा में रह रहे हैं तो जान लीजिए कौन से रूट रहेंगे बंद 

Noida Twin Towers Demolitwition: ट्विन टावर डेमोलिशन की वजह से दिल्ली नोएडा के कई रूट डाइवर्ट कर दिए गए हैं. इसमें कुछ बंद भी किए गए हैं. ये रूट सुबह 7 बजे से डाइवर्ट किए गए हैं. लोगों को नुकसान कम हो इसके लिए विस्फोट से पहले तीन बार काउटंडाउन सायरन बजाया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

TWIN TOWERS TWIN TOWERS
हाइलाइट्स
  • यमुना एक्सप्रेस-वे भी एक घंटे बंद रहेगा

  • सुबह 7 बजे से पूरी तरह से बंद रहेंगे कई रूट 

आज जैसे ही घड़ी में दोपहर के 2.30 बजेंगे नोएडा में तनकर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर्स जमींदोज हो जाएंगे. महज 9 सेकेंड में भ्रष्टाचार की नींव पर तैयार की गई इमारत अपना वजूद खो देगी. ट्विन टावर को मलबे के ढेर में तब्दील करने की तैयारी पूरी हो चुकी है, बस बटन दबने का इंतजार है. हालंकि, इसे लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने और आम जनता की सुरक्षा के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी / डायवर्सन योजना जारी किया है.

सुबह 7 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा ये रूट 

1- एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा रूट

2- एल्डिको चौक से सेक्टर 108 . तक डबल रोड व सर्विस रोड

3- श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग

4- श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर

5- सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ये ट्रैफिक डायवर्जन 28 अगस्त को 14.15 बजे से स्थिति सामान्य होने तक के लिए किया गया है.

1- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा.

2- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक एलिवेटेड रोड से सेक्टर 60 और सेक्टर 71 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा

3- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड के फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूरी तरह बंद रहेगा. यह ट्रैफिक गेझा टीपॉइंट, फेज-2 से गंतव्य की ओर जाएगा

4- ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा

5- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा

6- यमुना एक्सप्रेसवे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सामने और सेक्टर 132 में सर्विस रोड के सामने पूरी तरह से बंद रहेगा। यह यातायात सेक्टर 132 के अंदर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा. 

28 अगस्त के लिए अन्य डायवर्जन 

1- एनएसईजेड से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 जाने वाले ट्रैफिक को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. 

2- सेक्टर 92 चौक से एनएसईजेड, सेक्टर 83 से आने वाले श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

3- सेक्टर 93 चौक से श्रमिक कुंज होते हुए सेक्टर 105 की ओर से आने वाला ट्रैफिक। सेक्टर 92 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 108 चौक से गेझा टीपॉइंट की ओर डायवर्ट कर अपने गंतव्य के लिए भेजा जाएगा

4- हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक से होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेज-2 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 105 और सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा

5- सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग करके सेक्टर 132 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा

6- फरीदाबाद फ्लाईओवर से सेक्टर 132 से सेक्टर 82 की ओर आने वाले ट्रैफिक को फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा

यमुना एक्सप्रेस-वे भी एक घंटे बंद रहेगा

बता दें, नोएडा के ट्विन टावर में एक टावर 32 मंजिल का है, जिसकी ऊंचाई करीब 103 मीटर है. वहीं दूसरा टावर 30 मंजिल का है, जिसकी ऊंचाई 97 मीटर है. इन दोनों टावर्स को धव्स्त करने के लिए कॉलम में कुल 9 हजार 640 छेद किए गए हैं. इनमें 3 हजार 500 किलोग्राम बारूद लगाया गया है. जिसे विस्फोट कर ट्विन टावर को गिराया जाएगा. ट्वीन टावर को जमींदोज करने के बाद 10 माइक्रोन से ज़्यादा बड़े धूल के कण चारो तरफ फैल सकते हैं, जिसके लिए बिल्डिंग के चारो तरफ 10 एंटी स्मॉग गन्स लगाई गई हैं. जबकि इससे छोटे धूल के कणों को स्मॉग मशीन से पानी का छिड़काव करके जमीन पर गिरा दिया जाएगा, जिससे लोगों को नुकसान कम हो. विस्फोट से पहले तीन बार काउटंडाउन सायरन बजेगा, इस दौरान आसपास के इलाकों में कर्फ्यू होगा. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.यमुना एक्सप्रेस-वे भी एक घंटे बंद रहेगा.