scorecardresearch

Rapid Rail in Sarai Kale Khan: अब सराय काले खां से मेरठ तक का सफर एक घंटे में! जानिए कैसे तैयार हुआ रैपिड रेल का यह स्टेशन, कब तक होगी शुरुआत

Rapid Rail in Sarai Kale Khan: सराय काले खां दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का शुरुआती स्टेशन है. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर 12 एस्केलेटर और चार लिफ्ट लगाई गई हैं. स्टेशन के एंट्री प्वाइंट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

यह स्टेशन शुरू होने से मेरठ से सराय काले खां तक का सफर एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा (Photo/PTI) यह स्टेशन शुरू होने से मेरठ से सराय काले खां तक का सफर एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा (Photo/PTI)
हाइलाइट्स
  • सराय काले खां से नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू

  • सराय काले खां से मेरठ तक एक घंटे में होगी यात्रा

दिल्ली में नमो भारत ट्रेन के आखिरी कॉरिडोर का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. जल्द ही सराय काले खां से मेरठ तक सीधी यात्रा संभव हो जाएगी. अब वह समय दूर नहीं जब रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन से दिल्ली के सराय काले खां और मेरठ के बीच डायरेक्ट सफर किया जा सकेगा. 

अब तक अशोक नगर से चलती थी रैपिड रेल
वैसे तो रैपिड रेल पहले ही मेरठ से दिल्ली के न्यू अशोकनगर तक का सफर करवा रही है, लेकिन अब यह ट्रेन जल्दी ही दिल्ली में अपने आखिरी मुकाम यानी सरायकालेखां स्टेशन तक चलने वाली है. इसके लिए दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के न्यू अशोकनगर से सरायकालेखां स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. 
 

Rapid Rail Metro
इस 32 खंभों वाले पुल का 626 मीटर हिस्सा यमुना नदी के ऊपर है.

यह ट्रायल शनिवार रात से शुरू किया गया. इसके तहत ट्रेन को धीमी गति से डाउन लाइन पर मैन्युअल मोड में चलाया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना नदी को पार किया. नमो भारत के लिए इस लाइन पर यमुना पार करने के लिए 1.3 किलोमीटर लंबा पुल बनाया गया है. 32 खंभों वाले पुल का 626 मीटर हिस्सा यमुना नदी के ऊपर है. 

सम्बंधित ख़बरें

अब सराय काले खां से शुरू होगी नमो भारत
सराय काले खां दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का शुरुआती स्टेशन है. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर 12 एस्केलेटर और चार लिफ्ट लगाई गई हैं. स्टेशन के एंट्री प्वाइंट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड से जुड़ा है. 

इसके कारण सराय काले खां दिल्ली में ऐसा व्यवस्थित रहने वाला ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है जहां से लंबी दूरी की रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग से आवागमन की सुविधा मिलेगी. न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक नमो भारत सेवा चालू होने से मेरठ से यहां तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. 

जून में शुरू हो सकती है सेवा 
एनसीआरटीसी यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है. फिलहाल इसके न्यू अशोकनगर से मेरठ साउथ तक के सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं. इसके आनंद विहार और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली वाले सेक्शन में ट्रेन 14 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत सेक्शन की दूरी करीब साढ़े चार किलोमीटर है. यह इस कॉरिडोर का बहुत छोटा सा हिस्सा है. रैपिड रेल के न्यू अशोक नगर और सराय काले खां सेक्शन में सेवाएं जून 2025 में शुरू हो सकती हैं. ट्रायल रन पूरा होने और सुरक्षा संबंधित क्लियरेंस मिलने के बाद न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेनें चलने लगेंगी.

इस फैक्शन से चालू होने पर मुसाफिर सराय काले खां से मेरठ के बीच एयरकंडीशंड ट्रेनों में बेहद तेज और आरामदायक सफर कर सकेंगे. साल के अंत तक यह ट्रेन सेवा पूरी तरह से चालू हो जाएगी और दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी.