scorecardresearch

अब रेलवे स्टेशन पर बच्चे को स्तनपान कराना होगा आसान और आरामदायक, महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे आधुनिक नर्सिंग पॉड

लोगों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई के 7 प्रमुख स्टेशनों पर 13 नर्सिंग पॉड बनावाने का फैसला किया है ताकि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आसानी हो.

Baby feeding room Baby feeding room

मुंबई से देश में अलग-अलग जगहों पर यात्रा करने के लिए ट्रेन सब से कारगर साधन माना जाता है. मुंबई के अलग-अलग स्टेशन से प्रति दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. जिनमें बहुत सी महिलाएं होती हैं. स्टेशन पर उन महिलाओं को अक्सर परेशानी होती है जिनके बच्चे बहुत ज्यादा छोटे हैं. महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी कोने ढूंढने पड़ते हैं. 

इस परेशानी का हल निकालते हुए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में 7 स्टेशनों पर नर्सिंग पॉड्स शुरू करने की योजना बनाई है.

बनाए जाएंगे 13 नर्सिंग पॉड्स
यात्रा के दौरान स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्र बनाने के लिए मध्य रेलवे ने शहर भर के रेलवे स्टेशनों पर नर्सिंग पॉड्स स्थापित करने का निर्णय लिया है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, ठाणे और कल्याण सहित सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल 13 अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे. 

यात्रा के दौरान स्तनपान कराने वाली महिलाओं को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन आधुनिक नर्सिंग पॉड से महिलाओं को काफ़ी राहत मिलेगी. इन अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड में हर छोटी-छोटी चीज़ों का ख्याल रखा गया है. इस नर्सिंग पॉड में आरामदायक, गद्दीदार बैठने की जगह, डायपर बदलने का स्टेशन, एक पंखा, एक लाइट और गंदे डायपर के निपटान के लिए एक कूड़ेदान होगा.