scorecardresearch

शादी के मंडप में नहीं पहुंचा दूल्हा...तंग आकर दूल्हे के घर के आगे धरने पर बैठी दुल्हन

ओडिशा में शादी के दौरान एक बेहद अजीब घटना हुई. यहां एक दुल्हन अपना समान उठाकर दूल्हे के घर के आगे इसलिए धरने पर बैठ गई क्योंकि उसने उसका फोन नहीं उठाया. दुल्हन के जोड़े में सजी डिंपल अपनी मां के साथ ससुराल के सामने धरने पर बैठ गईं. शादी के लिए मना कर देने के बावजूद डिंपल बिल्कुल भी परेशान नहीं हुई और हिम्मत दिखाई.

Bride reaches groom’s place, sits on dharna Bride reaches groom’s place, sits on dharna
हाइलाइट्स
  • परेशान करते थे ससुराल वाले

  • कार लेकर पहुंची दूल्हे के घर

ओडिशा में शादी के दौरान एक बेहद अजीब घटना हुई. यहां एक दुल्हन अपना समान उठाकर दूल्हे के घर के आगे इसलिए धरने पर बैठ गई क्योंकि उसने उसका फोन नहीं उठाया. दुल्हन के जोड़े में सजी डिंपल अपनी मां के साथ ससुराल के सामने धरने पर बैठ गईं. शादी के लिए मना कर देने के बावजूद डिंपल बिल्कुल भी परेशान नहीं हुई और हिम्मत दिखाई. डिंपल ने अपना समान उठाया और कार चलाकर होने वाले दूल्हे सुमित साहू के घर आ गई. ब्रह्मा नगर के बेरहमपुर में सुमित साहू का घर है, जिससे डिंपल की शादी होने वाली थी. 

डिंपल और सुमित साहू कुछ समय पहले ही एक मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. इसके बाद वर और वधू दोनों के परिवारों ने  कुछ मेहमानों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने का फैसला किया था, जोकि पूरा न हो सका.

कार लेकर पहुंची दूल्हे के घर
शादी वाले दिन डिंपल सज-संवर कर गेस्ट हाउस में दूल्हे और बारातियों का इंतजार कर रही थीं, लेकिन सुमित वहां नहीं पहुंचे. डिंपल ने उसे कई बार कॉल और मेसेज भी किया जिसका सुमित ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मंडप में दूल्हे का इंतजार करने के बजाये डिंपल कार लेकर अपनी मां के साथ दूल्हे के घर पहुंची और धरने पर बैठ गईं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मां-बेटी दोनों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. डिंपल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुप रहने के लिए दूल्हे के परिवार से रिश्वत ली है. 

पहले हो चुकी है शादी - डिंपल
बरहामपुर पुलिस के एसपी पिनाक मिश्रा ने इंडिया टुडे को बताया कि महिला (डिंपल) ने दावा किया है कि उसकी शादी युवक (सुमित) से हो चुकी है. इस संबंध में पूर्व में भी महिला थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है. प्राथमिकी में जिन व्यक्तियों का नाम है उन्हें पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं. इसके बाद दूल्हे के परिवार ने भी दुल्हन के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसको लेकर कोर्ट में भी एक चार्जशीट दाखिल की गई है.

पुलिस से जब इस बारे में सवाल किया गया कि उसने अभी तक इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया इस पर मिश्रा ने कहा, “जब कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन होता है तो पुलिस की भूमिका प्रतिबंधित हो जाती है. हम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक काम करेंगे."

परेशान करते थे ससुराल वाले
दुल्हन डिंपल से जब हमने इस बारे में बात की तो उसने कहा, हमने 7 सितंबर 2020 को रजिस्टर शादी की थी. मेरे ससुराल वाले मुझे पहले दिन से ही प्रताड़ित कर रहे हैं. एक बार उन्होंने मुझे ऊपर एक कमरे में भी बंद कर दिया था. पहले मेरे पति मेरा समर्थन करते थे, लेकिन बाद में वो अपने परिवार के साथ हो लिए. इसके बाद मैंने महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद मेरे ससुर मेरे घर आए और कहा कि सारी कड़वाहट पीछे छोड़ दो. हम हिंदू परंपरा और रीति-रिवाजों के अनुसार तुम्हारी शादी करेंगे. 22 नवंबर के दिन मेरी शादी होना तय हुआ था, लेकिन दूल्हा मंडप में नहीं आया जिसकी वजह से मजबूर होकर हमें यहां आना पड़ा.

वहीं डिंपल की मां ने कहा, "आज के लिए शादी की तारीख तय हो गई थी, यहां तक ​​कि कार्ड भी छप गए थे, जब दूल्हा ही विवाह स्थल पर नहीं आया तो हमें यहां आना पड़ा. वहीं दूल्हे और उसके परिवार ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.