scorecardresearch

चेन्नई रीजन में वैक्सीन ले चुके यात्रियों को ही सबअर्बन ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत, दक्षिण रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन

यह जानकारी दी गई कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा और साथ ही एक आइडेंटिटी प्रूफ भी दिखाना होगा. दक्षिण रेलवे की तरफ से यह बताया गया कि केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां और छूट दी जा रही है.

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी
हाइलाइट्स
  • बिना मास्क पकड़े गए तो 500 रुपए फाइन

  • वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर चलें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है. तमिलनाडु में सबअर्बन ट्रेन में अब सिर्फ वो लोग सफर कर पाएंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उन्हें ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दक्षिण भारतीय रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई. नया आदेश 10 जनवरी से प्रभावी हो जाएगा.

बिना मास्क पकड़े गए तो 500 रुपए फाइन
जानकारी के मुताबिक, तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के चलते नई गाइडलाइन जारी की गई है. साथ ही यह चेतावनी भी जारी की गई है कि जो लोग बिना मास्क के पकड़े गए उनसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते तमिलनाडु सरकार ने पहले ही कुछ पाबंदियां लगा रखी हैं. 6 जनवरी से सबअर्बन ट्रेन 50% यात्री क्षमता के साथ ऑपरेट हो रही है.

वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर चलें
यह जानकारी दी गई कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा और साथ ही एक आइडेंटिटी प्रूफ भी दिखाना होगा. दक्षिण रेलवे की तरफ से यह बताया गया कि केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां और छूट दी जा रही है. आगे भी इसी तरह से निर्णय लिए जाएंगे. लोगों से यह अपील की जा रही है कि जरूरत हो तभी यात्रा करें. जितना ज्यादा हो सके अभी यात्रा से बचें. गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन करें. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को धोएं या फिर सेनेटाइज करते रहें. शुक्रवार तक तमिलनाडु में कोरोना के मामले बढ़कर 27,76,413 पहुंच गए हैं जबकि अब तक 36,833 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.