scorecardresearch

Padma Awards 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की 106 हस्तियों को दिया पद्म पुरस्कार, कुमार मंगलम बिड़ला को पद्मभूषण

Padma Awards 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है. इनमें मशहूर उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी शामिल हैं जिन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है.

कुमार मंगलम बिड़ला को मिला पद्मभूषण कुमार मंगलम बिड़ला को मिला पद्मभूषण
हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित

  • देश की नौवें सबसे अमीर फैमिली हैं कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली

जाने माने उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित पद्म सम्मान समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला समेत देश की 106 हस्तियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की जिन 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा है, उनमें छह पद्म विभूषण, नौ पद्म भूषण और 91 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. बताते चलें कि इन 106 हस्तियों में पुरस्कार पाने वाली 19 महिलाएं भी शामिल हैं. 

पद्म पुरस्कार पाने वाले अपने परिवार में चौथे शख्स हैं कुमार मंगलम

बताते चलें कि 55 साल के कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मभूषण मिला है. बता दें, ये देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इसके साथ कुमार मंगलम बिड़ला अपने परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला को पद्म भूषण, दादा बसंत कुमार बिड़ला को पद्म भूषण और उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. 

सम्मान समारोह के बाद कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, "राष्ट्र-निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने मेरे परिवार को पीढ़ियों से गाइड किया है. और इसलिए, इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए मैं भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और भारत के माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान को मैं 36 देशों के अपने 140,000 सहयोगियों की ओर से स्वीकार करता हूं." 

कौन हैं कुमार मंगलम बिड़ला?

बताते चलें कि कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली भारत की नौवीं सबसे अमीर हस्ती और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर सीमेंट निर्माता हैं. हाल ही में जारी हुई 2023 M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में ये जानकारी दी गई है. बता दें, कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली की कुल संपत्ति 14 अरब डॉलर है.

14 जून 1967 को कलकत्ता में जन्में कुमार मंगलम बिड़ला ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पढ़ाई की है और उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है. कुमार मंगलम बिड़ला नोवेलिस इंक, बिड़ला कार्बन, आदित्य बिड़ला केमिकल्स, डोम्सजो फैब्रिकर, टेरेस बे पल्प मिल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड सहित भारत और वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख समूह कंपनियों के बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.