scorecardresearch

पाकिस्तानी हिंदू करेंगे भारत के धार्मिक स्थलों का दौरा, भारत-पाक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम

हालांकि, किन मंदिरों का दौरा किया जाएगा और आने वाले समूह में कितने तीर्थयात्री होंगे, इसका विवरण अभी तक नहीं दिया गया है. रमेश कुमार ने कहा कि देशों के बीच ‘धार्मिक पर्यटकों’ (Religious Tourists) के इस तरह के और आदान-प्रदान की योजना बनाई जा रही है.

India-Pak Relations India-Pak Relations
हाइलाइट्स
  • इस यात्रा कार्यक्रम में कई मंदिर निर्धारित किये गए हैं

  • तीर्थयात्री चार दिनों तक पाकिस्तान में रहेंगे 

पाकिस्तानी हिंदुओं का एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में भारत में धार्मिक स्थलों का दौरा करेगा. इस बात की जानकारी पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख ने दी है. पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख रमेश कुमार ने इस कदम को भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. प्रतिनिधिमंडल के 20 जनवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है. इस यात्रा कार्यक्रम में कई मंदिर निर्धारित किये गए हैं.

हालांकि, किन मंदिरों का दौरा किया जाएगा और आने वाले समूह में कितने तीर्थयात्री होंगे, इसका विवरण अभी तक नहीं दिया गया है. रमेश कुमार ने कहा कि देशों के बीच ‘धार्मिक पर्यटकों’ (Religious Tourists) के इस तरह के और आदान-प्रदान की योजना बनाई जा रही है.

हिंदू तीर्थयात्रियों ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में की पूजा 

इससे पहले भारत, अमेरिका और गल्फ क्षेत्र के 200 से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों ने रविवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में 100 साल पुराने महाराजा परमहंस मंदिर में पूजा की.

600 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने, उनके रहने और रुकने की जगह और यात्रा दस्तावेजों जैसी सभी सुविधाओं को आसान बनाने के लिए स्थानीय और संघीय सरकार ने मिलकर योजना बनाई. ये समूह शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) स्थित एक मंदिर में पहुंचा.  

बता दें, इस प्रतिनिधिमंडल में 157 यात्री भारत से हैं, जिन्होंने रविवार को पंजाब के हसन अब्दाल में अपने सभी रीति-रिवाज पूरे किए और उसके बाद वे  पवित्र स्थलों के लिए रवाना हो गए. 

तीर्थयात्री चार दिनों तक पाकिस्तान में रहेंगे 

गौरतलब है कि ये सभी तीर्थयात्री चार दिनों तक पाकिस्तान में रहेंगे और फेडरल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर से भी मिलने वाले हैं. इसी तरह, पिछले साल नवंबर में 60 पाकिस्तानी भक्तों के एक समूह ने नई दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया था. ये दौरा एक सूफी संत की पुण्यतिथि पर किया गया था.

ये भी पढ़ें