scorecardresearch

रेगिस्तान में धान रोपना चाहती है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कुछ ही महीनों में चुनाव की तारीखों का एलान भी हो जाएगा. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सीटों पर दांव ठोकने को लेकर घमासान जारी है. उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी को टक्कर देने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं चुनाव आते-आते अचानक सुस्त पड़ी कांग्रेस में भी जान सी आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अचानक से एक्शन मोड में आ गई हैं और रैली पर रैली किए जा रही हैं. वाराणसी के बाद प्रियंका आज गोरखपुर में कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली कर रही थीं.

Yogi lashes out at congress Yogi lashes out at congress
हाइलाइट्स
  • लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- योगी

  • किसी सामान्य महिला को अध्यक्ष बनाए कांग्रेस

  • योगी ने कहा कांग्रेस इस देश में कुछ नहीं

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कुछ ही महीनों में चुनाव की तारीखों का एलान भी हो जाएगा. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सीटों पर दांव ठोकने को लेकर घमासान जारी है. उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी को टक्कर देने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं चुनाव आते-आते अचानक सुस्त पड़ी कांग्रेस में भी जान सी आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अचानक से एक्शन मोड में आ गई हैं और रैली पर रैली किए जा रही हैं. वाराणसी के बाद प्रियंका आज गोरखपुर में कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली कर रही थीं. 

महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर क्या बोले योगी?
मुख्यमंत्री योगी से सवाल किया गया कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि उनकी (योगी) सरकार महिलाओं के खिलाफ है. 19 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने लखनऊ से एलान किया था कि यूपी चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. आप क्या करेंगे? इस पर सीएम योगी ने कहा कि क्यों नहीं किसी सामान्य महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाता है. उन्होंने कहा आराधना मिश्रा मोना को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो और भी तमाम महिलाएं हैं, उन्हें बना दो. कई साल हो गए हैं अध्यक्ष पद खाली पड़ा है. खानदान में कोई योग्य व्यक्ति नहीं है, इसलिए खाली पड़ा है पद.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को उचित सम्मान मिलेगा हम इसके पक्षधर है, लेकिन सवाल ये है कि कुछ धरातल पर भी हो. कांग्रेस रेगिस्तान की धरती पर धान उगाना चाहती है. कांग्रेस इस देश में कुछ नहीं है पूरा सफाया है.

लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने न किसी को गिरफ्तार किया है और न कोई इस लायक है कि हम उसे गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा, लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. कानून ने अपना काम किया और कर भी रहा है. ये हमने पहले दिन कहा था कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे. लखीमपुर में 7 सीटें हैं सात की सात सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उत्तर प्रदेश में इस बार हम 325 से अधिक सीटें जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां आइसोलेशन में थीं अब जनता की बारी है उन्हें आइसोलेशन में भेजने की.