पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इन धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. लेकिन यह सुरक्षा सरकार ने नहीं बल्कि पप्पू यादव के एक के चाहने वाले दोस्त ने बढ़ाई है.
पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची. मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं.
क्यों खास है पप्पू यादव की नई गाड़ी?
इस बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में बैठने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि भले सरकार उनकी सुरक्षा पर ध्यान न दे. लेकिन उनके दोस्त, पूरा बिहार और पूरा देश उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा है. पप्पू यादव ने ही यह दावा किया है कि जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है उसे रॉकेट लांचर भी उड़ा नहीं सकता है.
सनद रहे कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के लिहाज से काफी उत्कृष्ट मानी जाती है. इसमें लीड और पॉलीकार्बोनेट के मिश्रण से बना बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास लगाया जाता है. इसमें आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता होती है. बुलेटप्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाई जाती है. इस गाड़ी का टायर भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है. ये सब चीजें न सिर्फ इस गाड़ी को गोलियों से, बल्कि बड़े धमाकों से भी बचाती हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद निशाने पर आए पप्पू
गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद से पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. पूर्णिया में स्थित उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है. इस दृष्टि से भी सुरक्षा में पप्पू यादव के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र कारगर साबित होगी.
इस बीच, पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बनाने के लिए वहां पिछले दिनों आर्म्स डिटेक्टर डोर (छिपे हुए हथियारों का पता लगाने वाला दरवाजा) लगाया गया है. किसी को भी बिना तलाशी के अंदर आवास में घुसने की इजाजत नहीं है.