scorecardresearch

Parle-G पैकेट पर नजर आने वाला ये लड़का कौन है? कंपनी ने क्यों हटाई क्यूट बच्ची की फोटो, जानिए

जब भी बिस्किट की बात होती है, तो जेहन में एक नाम पारले जी का ही आता है. लेकिन, अब पैकेट से Parle Girl की तस्वीर गायब हो गई है. ये सब एक इंफ्लूएंसर के सवाल के जवाब में हुआ है. खबर में जानिए क्या है पूरा मामला.

Parle G Parle G

यूं तो अब तक काफी सारे बिस्किट मार्केट में आ गए हैं लेकिन बचपन से लेकर आज तक पारले-जी बिस्किट हमारी जुबां पर राज करता आ रहा है. बचपन में कई सारी चीजों से अलग सा लगाव हो जाता है और पारले जी उसमें से एक है. आंख बंद करके अगर हम इसके बारे में सोचें तो बिस्किट के पैकेट पर बनी क्यूट बच्ची (Parle-G Girl)का चेहरा हमारी आंखों के सामने नजर आता है. लेकिन अभी अगर आप देखेंगे तो पारले-जी गर्ल के बजाए आपको यहां पर एक इंफ्लुएंसर की फोटो नजर आएगी. दरअसल कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बुन्शाह ने एक वीडियो पोस्ट की थी जोकि इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ. इसने कंपनी का भी ध्यान खींचा जिसके बाद उन्होंने इसका जवाब दिया. कंटेंट क्रिएटर जेरवान ने अपने फॉलोअर्स से एक मजेदार सवाल पूछा था. उन्होंने एक वीडियो में पूछा, "अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी कहकर बुलाते हैं?" क्लिप में, बुनशान अपने चेहरे पर भ्रमित भाव के साथ एक कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म 'राम लखन' का 'ऐ जी ओ जी' ट्रैक बज रहा है.

कंपनी ने पैकेट पर इंफ्लूएंसर की फोटो
तीन दिन पहले शेयर किया गया यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स से हंसाने वाली प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो ने पारले-जी का भी ध्यान खींचा और बिस्किट निर्माता एक मजाकिया कमेंट के साथ इस मजे में शामिल हो गया. आधिकारिक पारले-जी अकाउंट ने कमेंट किया, "बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं." बिस्किट निर्माता पारले ने इंटरनेट यूजर्स को उस समय हैरान कर दिया जब उसने अपने पैकेट के कवर पर पारले-जी गर्ल के बजाय एक इंफ्लुएंसर की फोटो लगा दी. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. कैप्शन में लिखा है, "जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं. क्या कहते हैं @bunshah जी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zervaan J Bunshah (@bunshah)

सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई खुशी
इस भाव से प्रसन्न होकर, बुन्शाह ने पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि बचपन में उन्हें पारले-जी बिस्कुट कितना पसंद था. उन्होंने कंपनी को त्योहारी सीजन की शुभकामनाएं देकर क्रिसमस और स्माइली के साथ कई सारे इमोजी बनाएं और कमेंट में लिखा, ''किसी भी ट्रिप, पार्टी, मीटिंग, के बाद पारले जी हमेशा मेरा पोषण होगा, फैंसी केक में भी सामग्री रहती है! बचपन में मैंने यह सोचकर बिस्कुट खाया था कि मैं होशियार हो जाऊंगा. उसमें तो कल्टी दिया तुम लोगों ने.'' इंटरनेट यूजर्स पारले कंपनी के इस रवैये से खास प्रभावित हुए. कई लोगों ने सामग्री निर्माता को भाग्यशाली बताया. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ''वाह, यह एक अद्भुत भाव है.'' एक अन्य ने टिप्पणी की, ''यह बिल्कुल रचनात्मक नहीं है.'' एक तीसरे ने कहा, ''कितना सम्मान है.'' अब हम अपने पारले जी बिस्किट के हर पैकेट पर बुनशाह की तस्वीर चाहते हैं, चौथे यूजर ने कमेंट किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parle-G (@officialparleg)

 

कौन हैं जेरवान जे बुन्शाह?
जेरवान एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. जेरवान इससे पहले भी Lays मैजिक मसाला को लेकर की गई टिप्पणी के लिए सुर्खियों में थे. इसके बाद Lays मसाला मैजिक पर भी उनकी फोटो आई थी. इंस्टाग्राम पर उन्हें कोरियोग्राफर Terence Louis, एक्ट्रेस तारा सुतारिया आदि लोग फॉलो करते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zervaan J Bunshah (@bunshah)